वाराणसी : योगमय हुई काशी, घाटों पर उमड़ा उत्साह - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 21 जून 2023

वाराणसी : योगमय हुई काशी, घाटों पर उमड़ा उत्साह

  • काशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर से गंगा घाट तक लोग योग करते नजर आए
  • वाराणसी के आठ विकास खंड व 694 ग्राम पंचायतों में कुल 6 लाख 70 हजार लोगों ने किया योग
  • आयुष मंत्री दयाशंकर मिश्र ’दयालु ने पढ़ा पीएम मोदी के काशीवासियों के नाम संदेश पत्र, कहा, योग से हो रहा विश्व का कल्याण

Yoga-at-kashi-ghat
वाराणसी (सुरेश गांधी) शहर से लेकर देहात तक में विश्व योग दिवस पर बुधवार को हर घर आंगन योग थीम पर योग कर निरोग रहने का संदेश दिया। काशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर से लेकर गंगा घाटों, स्कूलों, पार्कों, स्वास्थ्य केंद्रों सहित कुंडो व तालाबों के किनारे लोगों ने योगासन कर लोगों ने स्वस्थ रहने का संकल्प दोहराया। वाराणसी के आठ विकास खंड व 694 ग्राम पंचायतों में कुल 6 लाख 70 हजार लोगों ने योग किया। इस मौके पर काशी विश्वनाथ धाम कॉरीडोर में आयोजित योग शिविर में सूबे के आयुष मंत्री दयाशंकर मिश्र ’दयालु ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के काशीवासियों के नाम संदेश पत्र को पढकर सुनाते हुए कहा कि योग से भारत ही नहीं पूरे विश्व का कल्याण हो रहा है। सुबह छह बजे से शुरु हुआ योग आठ बजे तक अलग अलग स्थानों में योग के कार्यक्रम हुए। मुख्य आयोजन विश्वनाथ धाम में हुआ। यहां मुख्य अतिथि आयुष मंत्री डॉ. दयाशंकर मिश्र दयालु की अगुवाई में सभी विधायक व अधिकारियों ने योग किया। काशी विश्वनाथ धाम परिसर में एक हजार लोगों ने एक साथ योग किया। इसके अलावा 30 घाटों पर 500-500 लोगों ने योग किया। इसी तरह नगर निगम के 100 पार्कों, 1194 प्राइमरी स्कूलों, 694 ग्राम पंचायतों, 3914 आंगनबाड़ी केंद्रों, 500 इंटर कॉलेजों व मदरसों और 154 स्वास्थ्य केंद्रों पर 50-50 लोगों ने योग में हिस्सा लिया। सभी को एक रंग व थीम आधारित टीशर्ट भी दी गई।


काशी विश्वनाथ धाम में मुख्य अतिथि के रुप में आयुष एवं खाद्य सुरक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर मिश्र ’दयालु’ के अलावा जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या, महापौर अशोक तिवारी, विधायक टी राम, कमिश्नर कौशल राज शर्मा व जिलाधिकारी एस. राजलिंगम, मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी एवं जन सामान्य प्रमुख रूप से उपस्थित होकर योगाभ्यास किया। कार्यक्र म का शुभारंभ दयाशंकर मिश्र ’दयालु’ ने दीप प्रज्वलित कर किया। उन्होंने कहा कि योग से विश्व का कल्याण हो रहा है। हमारे योग और आयुर्वेद जैसे धरोहर विश्व कल्याण का मार्ग प्रशस्त कर रहे हैं। योगाभ्यास हमें मानसिक और शारीरिक रूप से अत्यंत शक्तिशाली बनाते हुए आधुनिक जीवन के कठिन से कठिन चुनौतियों का सामना प्रभावी ढंग से करने के लिए तैयार करता है। योग एक ऐसी प्रवृत्ति है, जिसका इतिहास हजारों वर्ष पुराना है, यह हमारे आत्मिक शांति के सर्वोत्तम साधनों में से एक है। इस अवसर पर मुख्य योग प्रशिक्षक मनीष कुमार पाण्डेय, डॉ धनंजय मिश्रा, श्रेया सिंह एंकर, डॉक्टर मोनिका मोहीनानी ने सारे योग के प्रोटोकॉल के अनुसार सभी को योग के बारे में बताया। विश्व आयुर्वेद परिषद के राष्ट्रीय सम्पर्क प्रमुख डाक्टर के के द्विवेदी ने मंच का सन्चालन किया तथा क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं युनानी अधिकारी वाराणसी डॉ भावना द्विवेदी ने धन्यवाद ज्ञापन किया क्षेत्रीय युनानी अधिकारी डाक्टर नियाज़ अहमद ने भी योग किया। सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय वाराणसी में दीक्षांत लॉन मे आयोजित योग में बतौर मुख्य अतिथि एमएम यूनिवर्सिटी, सोलन के पूर्व कुलपति एवं क्वेस्टा ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूट, मोहाली के डायरेक्टर प्रो पी के बंसल ने सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि नौवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का महत्वपूर्ण अवसर है. विशिष्ट अतिथि एवं योग प्रशिक्षक योगाचार्य राकेश पान्डेय, संस्था के वरिष्ठ आचार्य (प्रो) रामकिशोर त्रिपाठी, कुलसचिव राकेश कुमार (आईएएस) द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं: