फिल्मजायंटस तायकून ग्लोबल गवर्नेंस एंड बिजनेस अवार्ड 2023 का आयोजन शानदार रहा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 22 जून 2023

फिल्मजायंटस तायकून ग्लोबल गवर्नेंस एंड बिजनेस अवार्ड 2023 का आयोजन शानदार रहा

Governance-and-buisiness-award
मुंबई : अभिनेता राजवीर शर्मा की कंपनी फिल्मजायंटस प्राइवेट लिमिटेड और संजीव जैन की कंपनी तायकून ग्लोबल द्वारा आयोजित ‘फिल्मजायंटस तायकून ग्लोबल गवर्नेंस एंड बिजनेस अवॉर्ड्स 2023 का राजधानी दिल्ली में शानदार आयोजन किया गया, इस अवसर पर देश विदेश की विख्यात हस्तियां अवॉर्ड शो में शामिल हुई। इस समारोह में केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री श्री रामदास अठावले, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री श्री एस पी सिंह बघेल, हरियाणा के प्रसिद्ध एमएलए श्री बलराज कुंडू, समाजसेवी राजीव गोयल,  श्री सज्जन सिंह यादव (एडिशनल फाइनेंस सेक्रेट्री, भारत सरकार), श्री सौरभ तिवारी (ज्वाइंट सेक्रेट्री केबिनेट सेक्रेटेरिए), श्री साहिल सेठ (ज्वाइंट कमिश्नर मिनिस्ट्री ऑफ़ फाइनेंस), श्री दीपक नारंग (डिप्टी सेक्रेटरी एमएसएमई) सहित अनेकों ब्यूरोक्रेट्स और अभिनेता गुरमीत चौधरी, दर्शन कुमार अभिनेत्री रिया सेन, देबिना बनर्जी, साउथ इंडिया की अभिनेत्री भैरवी डेका, डॉ रेनू, धमाका रिकॉर्ड के मालिक पारस मेहता,   श्री राजन शर्मा, भूमिका पब्लिकेशन के शलभ रस्तोगी और शलभ कोशिक, कोरियोग्राफर शबीना खान, द ग्रेट खली, बलवान सिंह भारत एक्सप्रेस न्यूज़ चैनल के मालिक उपेंद्र राय, टायकून ग्लोबल मैगजीन के मालिक संजीव जैन, इरोस इंटरनेशनल की मालिक कृषिका लुल्ला, एंकर रिदम दत्ता, टेक्नो केयर के मालिक शंकर वर्मा, ब्रेन मेडिकेयर के बृजेश कुमार, नेहाश्री और डॉक्टर रमन, भूटानी इंफ्रा के सीईओ रतीश पठानिया, दुबई की फेमस पर्सनैलिटी नसीहासिराज, निम्स यूनिवर्सिटी के डायरेक्टर डॉ पंकज तोमर, डॉ आशुतोष मिश्रा और डॉक्टर सुरभि डॉ स्वर्णलता पांचाल, आज तक की प्रसिद्ध न्यूज़ रिपोर्टर नेहा बाथम, इरम फरीदी, एनसीआरसी के नेशनल चेयरमैन राजकुमार फूलचंद धारू, अब्राहम कुमार, पूज्य गुरुजी राजेंद्र शर्मा पीठाधीश्वर अलख ज्योति आश्रम हिमाचल और बिजनेसमैन बलजीत इत्यादि पहुंचे। 

     

इस शानदार आयोजन का उद्घाटन माननीय मंत्री राम दास आठवले ने किया। जिसमें विभिन्न श्रेणियों के पुरस्कार विजेताओं की सूची इस प्रकार है -कश्मीर फाइल्स के लिए वर्ष 2023 के सर्वश्रेष्ठ अभिनेता श्री दर्शन कुमार,देश की सबसे आकर्षक हस्ती अभिनेत्री रिया सेन, इन्फ्लुएंसर मॉम ऑफ द ईयर 2023 एक्ट्रेस देबिना बनर्जी चौधरी, मोस्ट स्टाइलिश एक्टर ऑफ द नेशन 2023  गुरमीत चौधरी, राष्ट्र की सबसे प्रसिद्ध वैश्विक व्यक्तित्व द ग्रेट खली, देश की सबसे प्रसिद्ध कोरियोग्राफर सुश्री शबीना खान। एलीट ब्रांड ऑफ द नेशन, श्री विनोद कुमार वर्मा (आदित्य बिड़ला ग्रुप), राष्ट्र की सर्वश्रेष्ठ वित्त कंपनी, श्री श्याम सिघानिया इनार समूह के अध्यक्ष),  सामाजिक कार्य श्रेणी में राष्ट्र का सबसे होनहार सगठन श्री साहिल सेठ (सह-संस्थापक प्रसार केयर फाउंडेशन) (संयुक्त आयुक्त, वित्त मंत्री) । देश के सबसे प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता श्री बलराज कुंडू, विधायक महम हरियाणा।  ,  शिक्षा के क्षेत्र में राष्ट्र के लिए योगदान के लिए लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार श्री बलबीर सिंह तोमर, अध्यक्ष, निम्स विश्वविद्यालय | भारतीय सिनेमा में एक फिल्म निर्माता के रूप में कृषिका लुल्ला, इरोस इंटरनेशनल की मालिक भारतीय फिल्म निर्माता उत्कृष्टता श्रीमतीवर्ष की उभरती अभिनेत्री मिस योगिता बिहानी, पत्रकारिता के क्षेत्र में यूथ आइकन, मिस नेहा बाथम। देश का सबसे प्रॉमिसिंग प्रॉडक्शन हाउस अपकमिंग मिस इरम फरीदी डायरेक्टर इरम्स एंटरटेनमेंट, होस्टिंग और एंकरिंग में उत्कृष्टता मिस पिंकी के देश के सबसे होनहार सीईओ एनआरआई डॉ. अब्राहम कुमार. इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया में एक पत्रकार के रूप में उत्कृष्टता श्री उपेंद्र राय। राष्ट्र वर्ष के अग्रणी उदयमी श्री राजकुमार फूलचंद धारू, एनसीआरसी राष्ट्रीय अध्यक्ष. देश के सबसे होनहार शिक्षा संस्थान, डॉ. वी. पी. टंडन, कमल एंड वंदना ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस एंड स्कूल्स के चेयरमैन। वर्ष के बेस्ट एक्सीलेंसी इन हेल्थ इक्विपमेंट निर्माता श्री शंकर वर्मा, टेक्नो केयर मेडिकल सिस्टम एलएलपी , विदेशी सहयोग के लिए सर्वश्रेष्ठ भारतीय निजी विश्वविद्यालय, डॉ. स्वर्णलता पाचाल, निदेशक, अंतर्राष्ट्रीय मामले (एनआईएमएस विश्वविद्यालय)  देश के सबसे उभरते संगीत लेबल श्री पारस मेहता धमाका रिकॉर्डस , हैल्थकेयर में उत्कृष्टता का क्षेत्र, निम्स अस्पताल के निदेशक डॉ पंकज. देश की सबसे भरोसेमंद फैशन ब्रांड एन आर आई , सुश्री नसीहा अहमद शेरिफ, राष्ट्र की सबसे तेजी से उभरती हेल्थकेयर कंपनी श्री ब्रजेश कुमार, डॉ. नेहा श्री और सीईओ डॉ. रमन.  प्रकाशन में उत्कृष्टता श्री शलभ कौशिक और श्री शलभ रस्तोगी भूमिका प्रकाशन।  देश का सबसे भरोसेमंद ब्रांड रियल एस्टेट श्री रतीश पठानिया भूटानी इन्फ्रा. , .  राष्ट्र के सर्वश्रेष्ठ डिजिटल निर्माता मानव मगलानी. ग्लोबल बॉलीवुड ऑनलाइन पोर्टल ऑफ द नेशन सोहेल फखरुद्दीन फिदाल इस्टेट बॉलीवुड. राष्ट्र के उभरते ईवी समाधान प्रदाता राजन झाजी प्राइमस ब्रेडकॉम। भारत में स्किनकेयर कॉस्मेटिक और प्लास्टिक सर्जरी में उत्कृष्टता डॉ. आशुतोष मिश्रा और डॉ. सुरभि, ब्यू मोडे.  राष्ट्र की उभरती ट्रैवल एजेंसी श्री कुणाल वर्मा, नेहा टूर्स एंड ट्रेवल्स. मीडिया मनोरंजन के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान रिदम दत्ता को सम्मानित किया गया।  भारत एक्सप्रेस द्वारा लाइव मीडिया कवरेज। वनेश आयुर्वेद द्वारा प्रायोजित उपहार, प्राइमस द्वारा आउटडोर मार्केटिंग, जयन ट्राफियों द्वारा नवीनताएं और ट्राफियां, मिगसन द्वारा रियल्टी समाधान, मेकओवर बाय बॉलीवुड मेकअप एंड एक्टिंग स्कूल, नेहा टूर्स एंड ट्रैवल द्वारा टूर एंड ट्रैवल द्वारा स्पॉन्सरशिप की गई।

कोई टिप्पणी नहीं: