पटना. पंजाब नेशनल बैंक में कार्यरत व कुर्जी चश्मा सेंटर गली में रहने वाले संजय सुमन व मरियाना सैमसन ने नेक कार्य की शुरूआत की हैं. संजय सुमन ने कहा है कि मेरे पिताश्री अंतुनी जोसेफ और माताश्री मेरी अंतुनी स्वर्ग चले गए हैं.अपने पूजनीय माता-पिता की स्मृति में अंतुनी जोसेफ स्मृति पुरस्कार योजना शुरू की गयी है.उन्होंने कहा कि पटना में रहकर पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों को शिक्षा के प्रति जागरूक होना और उत्साहित होकर शिक्षा ग्रहण कराना ही उद्देश्य है.पटना में रहकर बारहवीं(+2)की परीक्षा उर्तीण करने वाले दो रोमन कैथोलिक (लड़का-लड़की) तरूणों को शिक्षा के क्षेत्र में प्रोत्साहित करना है. संजय सुमन ने कहा कि मुझे पटना में रहकर बारहवीं(+2)की परीक्षा उर्तीण करने वाले प्रथम अंतुनी जोसेफ स्मृति पुरस्कार के टॉपर्स मेरिट स्कॉलरशिप अवार्ड 2023 की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है.कुर्जी मगध कॉलोनी की अमीना लोइसा एवं संजय मार्क की पुत्री अमीना लोइसा हैं.वहीं फेयर फील्ड कॉलोनी की नैंसी प्रकाश और मुक्ति प्रकाश के पुत्र अतुल प्रकाश हैं.दोनों वर्ष 2023 में हायर सेकेंडरी उत्तीर्ण विद्यार्थियों में श्रेष्ठ हैं.दोनों को स्मृति चिन्ह व 21 हजार रूपए का चेक दिया जाएगा. संजय सुमन ने कहा कि रविवार 25 को जून, 2023 को प्रथम मिस्सा के दरम्यान क्वीन ऑफ द एपोस्टल्स चर्च, दीघा, पटना में अंतुनी जोसेफ स्मृति पुरस्कार वितरण किया जाएगा.
शनिवार, 24 जून 2023
बिहार : अंतुनी जोसेफ स्मृति पुरस्कार समारोह रविवार को
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें