गया : पत्रकारों के बीच संबंध स्थापित करने को लेकर “वार्तालाप” मीडिया कार्यशाला का आयोजन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 26 जून 2023

गया : पत्रकारों के बीच संबंध स्थापित करने को लेकर “वार्तालाप” मीडिया कार्यशाला का आयोजन

  • मुख्य  अतिथि पूर्व मंत्री प्रेम कुमार, बिहार सरकार  करेंगे   क्षेत्रीय  मीडिया  कार्यशाला   का  उदघाटन 

Media-workshop-gaya
गया/पटना, 26 जून, भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की प्रमुख मीडिया इकाई, प्रेस इन्फोर्मेशन ब्यूरो (पीआईबी) द्वारा क्षेत्रीय मीडिया कार्यशाला – ‘वार्तालाप’  का आयोजन 27 जून,2023  को  गया जिला स्थित होटल “घराना ट्री”  में होने जा रहा हैं। वार्तालाप  का उदघाटन मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री एवं विधायक प्रेम कुमार, बिहार सरकार के द्वारा किया जाएगा।  मौके  पर सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत  सरकार, के प्रेस इन्फोर्मेशन ब्यूरो (पीआईबी) एवं केन्द्रीय संचार ब्यूरो (सीबीसी), कोलकाता(ईस्ट जोन) के महानिदेशक भूपेन्द्र कैंथोला और पीआईबी एवं सीबीसी पटना के  अपर महानिदेशक एस.के. मालवीय  विशिष्ट  अतिथि  होंगे।  वार्तालाप  में  पीआईबी पटना के निदेशक  आशीष के ए लकरा, केन्द्रीय संचार ब्यूरो के उपनिदेशक  संजय कुमार, गया  जिले  के  वरिष्ठ  पत्रकार  एवं  गणमान्य  व्यक्ति  शामिल  होंगे।

    

क्षेत्रीय मीडिया कार्यशाला – ‘वार्तालाप’  में केंद्र सरकार के 9 साल सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण विषय पर विशेष चर्चा होगी साथ ही इसी विषय पर एक फोटो  प्रदर्शनी  भी  आयोजित  की जाएगी। जैसा कि भारत सरकार की नीतियों एवं कार्यक्रमों से संबंधित सूचनाओं के प्रचार-प्रसार हेतु पीआईबी नोडल एजेंसी है। पीआईबी, आम जनता तक पहुंच बनाने हेतु मीडिया और केन्द्र सरकार के बीच प्रमुख सेतु का कार्य करती है। आम जनता तक सरकार की नीतियों, कार्यक्रमों और योजनाओं के प्रभावी तरीके से प्रचार-प्रसार हेतु जरूरी है कि पीआईबी और मीडिया के बीच संबंधों को और मजबूत किए जाएं। इसके लिए यह आवश्यक है कि पीआईबी की पहुंच दिल्ली या राज्य की राजधानियों के पत्रकारों तक ही सीमित नहीं रहे बल्कि जिला और निचले स्तरों तक काम करने वालों तक इसे विस्तारित किया जाये। उपरोक्त उद्देश्य से ही क्षेत्रीय मीडिया कार्यशाला – ‘वार्तालाप’ की परिकल्पना की गयी है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य विकासात्मक रिपोर्टिंग, सामाजिक अभिप्रेरक के रूप में मीडिया के दायित्व, आज के संदर्भ में मीडिया के समक्ष नई चुनौतियां और मीडिया कौशल उन्नयन जैसे प्रमुख विषयों पर चर्चा करना है। साथ ही स्थानीय मीडिया के संदर्भ में सूचनाओं के प्रवाह को बेहतर और प्रभावी बनाने के लिए समुचित सामंजस्य स्थापित करने का प्रयास करना है। इसका प्रमुख उद्देश्य यह भी है कि इस कार्यक्रम के जरिये पीआईबी के क्षेत्रीय/शाखा कार्यालयों एवं जिला और उप-जिला स्तरों पर कार्य कर रहे पत्रकारों के बीच सीधा संबंध स्थापित किया जाये। इससे जिला और उप-जिला स्तरों पर कार्य कर रहे पत्रकारों के ई-मेल आईडी और टेलीफोन नंबरों के डाटा तैयार करने में भी पीआईबी को मदद मिलेगी। जिससे कि पीआईबी द्वारा जारी रिलीजों को उनतक सीधे भेजा जा सके और संबंधित विषयों पर उनके फीडबैक प्राप्त किए जा सके।

कोई टिप्पणी नहीं: