केंद्र सरकार को नौ जून तक का अल्टीमेटम
इस बीच सर्वजातीय सर्व खाप महापंचायत में खाप प्रतिनिधियों ने केंद्र सरकार को नौ जून तक का अल्टीमेटम दिया है. इस तय समय में आरोपित की गिरफ्तारी न करने और पहलवानों के खिलाफ दर्ज मामलों को वापस न लेने पर खाप पंचायत प्रतिनिधि पहलवानों को साथ लेकर दिल्ली में उसी आंदोलन स्थल जंतर मंतर पर छोड़कर आएंगे जहां से उन्हें हटाया गया था.सरकार ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो वह गिरफ्तारी देंगे और देश भर में किसान आंदोलन की तर्ज पर आंदोलन शुरू किया जाएगा. इसके साथ ही अल्टीमेटम से पहले सरकार के साथ बातचीत के रास्तों को भी खुला रखते हुए आंदोलन की आगे की तैयारी करने और गांव-गांव में बैठकों का दौर जारी रखने का एलान किया गया है. इतना ही नहीं मांग पूरी होने तक भाजपा और जजपा नेताओं के गांव में पहुंचने पर ग्रामीण सवाल करेंगे कि अभी तक महिला पहलवानों से छेड़छाड़ के आरोपित को गिरफ्तार क्यों नहीं किया ? जाट धर्मशाला में आयोजित महापंचायत में लिए गए इस निर्णय के साथ ही खाप पंचायतों ने अपने रुख को स्पष्ट कर दिया है. महापंचायत में संबोधित करते हुए खाप प्रतिनिधियों ने स्पष्ट किया कि अब उनका मूड सरकार के साथ आर-पार की लड़ाई लड़ने का है.अगर सरकार तय समय पर मांग पूरी नहीं करती तो उसे खापों की ताकत का अहसास करवाया जाएगा. इस बार जो आंदोलन शुरू होगा उससे कोई भी पीछे नहीं हटेगा.बैठक में 20 से अधिक खापों के प्रतिनिधि जुटे.उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में वीरवार की खाप महापंचायत में लिए गए निर्णय की घोषणा कुरुक्षेत्र की जाट धर्मशाला में करने के एलान के चलते देश भर के राजनीतिज्ञों की नजर इसी महापंचायत पर टिकी हुई थी.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें