सीहोर : नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दें रेल मंत्री- डा बलवीर तोमर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 4 जून 2023

सीहोर : नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दें रेल मंत्री- डा बलवीर तोमर

Balveer-tomar-sehore
सीहोर। उड़ीसा के बालासोर में हुए रेल हादसे में दिवंगत यात्रियों को   रविवार को जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डा बलवीर तोमर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि बड़ी दुखद और हृदय को झकझोर देने वाला हादसा है।  वहीं घायल यात्रियों के जल्द स्वस्थ्य होने की कामना की है। उन्होंने केन्द्र सरकार से मांग की है हादसे जिन यात्रियों की मौत हुई है, उन परिवारों को आर्थिक सहयोग जल्द से जल्द दिया जाए। घायलों का बेहतर इलाज किया जाए,  हादसे में देश भर से अलग अलग प्रान्तों के कई परिवारों ने अपने परिजनों को खोया है। हादसे में जिनकी जान गई है, उनके परिजनों को रेल्वे नौकरी और आर्थिक सहायता प्रदान करे। वहीं डा तोमर ने केन्द्रीय रेल मंत्री से इस्तीफे की मांग की उन्होंने कहा कि बड़ी लापरवाही के चलते यह हादसा घटित हुआ, सैकड़ों लोगों की जान गई। इस हादसे की रेल मंत्री जिम्मेदारी लें और नैतिकता के नाते इस्तीफा दें। प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी फोटो खिंचवाने में व्यस्त रहते हैं, जबकि रेल मंत्री से इस्तीफा लेना चाहिए।

कोई टिप्पणी नहीं: