वाराणसी : डीएम परमिशन बगैर की खुदाई तो होगी कार्रवाई : एके शर्मा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 8 जून 2023

वाराणसी : डीएम परमिशन बगैर की खुदाई तो होगी कार्रवाई : एके शर्मा

  • जी-20 की तैयारियों की समीक्षा कर कार्यों को समय से पूरा करने के विभागीय अधिकारियों को निर्देश  
  • भवनों, फ्लाइओवर एवं मार्गों के दोनों तरफ के बाउंड्रीवाल पर फसाड व थीम पेंटिंग सहित भवनों की पेंटिंग कार्य समय से पूरा हो जाना चाहिए

G-20-varanasi
वाराणसी (सुरेश गांधी ) प्रदेश के ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने गुरुवार को सर्किट हाउस सभागार में जी-20 की तैयारियों की समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने कार्यों को समय से पूरा करने हेतु संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया। साथ में चेताया कि शहर में बिना जिलाधिकारी के परमिशन के कोई भी विभाग सड़क की खुदाई नहीं करेगा। नगर विकास मंत्री ने कहा कि शहर में पोल पर बचे तारों को हटाया जाए तथा जगह-जगह रखे गए ट्रांसफॉर्मर को भी सुन्दर रूप दिया जाये।उन्होंने लोक निर्माण विभाग को पेंट हो चुके डिवाइडर की धुलाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने ने कहा कि भवनों, फ्लाइओवर एवं मार्गों के दोनों तरफ के बाउंड्रीवाल पर फसाड व थीम पेंटिंग का कार्य, भवनों की पेंटिंग कार्य समय से पूरा हो जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि जी-20 के जो अधूरे कार्य बचे है उसे ससमय पूर्ण कराएं। उन्होंने कहा कि शहर को सुंदर और स्वच्छ बनाएं, जिससे कि पूरे शहर में उत्सव जैसा माहौल दिखे। नगर विकास मंत्री ने व्यापारिक प्रतिष्ठानों एवं प्राइवेट बिल्डिंग पर लाइटिंग के लिए जनप्रतिनिधियों के सहयोग लेने का निर्देश सभी संबंधित अधिकारियों को दिया। प्रमुख सचिव नगर विकास ने नमो घाट के उस पार भी लाइटिंग आदि सजावट कराने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये। उन्होंने कहा कि जिस विभाग की जो भी प्रॉपर्टी है, जैसे जलकल की पानी की टंकी, स्वास्थ्य विभाग के अस्पताल, विद्युत विभाग के ट्रांसफार्मर सबको सूचित करा लिया जाए। उन्होंने विकास प्राधिकरण द्वारा कराई गई पेंटिंग को चिन्हित करा कर पुनः कराए जाने का निर्देश भी दिया। पुलिस आयुक्त अशोक मुथा जैन ने सभी कार्यक्रम स्थल पर पुलिस संबंधित सारी व्यवस्थाओं के बारे में विस्तार से बताया। जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने बैठक के दौरान बताया कि बुधवार को रात्रि में निरीक्षण के दौरान नगर विकास मंत्री द्वारा जो भी निर्देश दिए गए थे। वहां रात्रि से ही कार्य प्रारंभ हो चुका है। उन्होंने बताया कि प्राइवेट बिल्डिंग में सजावट के लिए व्यापारिक संगठनों, मेडिकल एसोसिएशन, लायंस क्लब आदि से मीटिंग कर ली गई है। सभी के सहयोग से पूरे शहर को भव्य रूप दिया जाएगा। बैठक में महापौर अशोक तिवारी, विधायक सौरभ श्रीवास्तव, विधायक अवधेश सिंह, नगर आयुक्त शिपू गिरी, विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष अभिषेक गोयल तथा संबंधित विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे।


जी-20 को सफलता के लिए जन सहभागिता जरूरी : एस.राजलिंगम

वाराणसी। जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने गुरुवार को सर्किट हाउस सभागार में आगामी जी-20 कार्यक्रम के दौरान बनारस को सजाने-संवारने के लिए लोगों की जन सहभागिता सुनिश्चित करने पर आईएमए, प्राइवेट मेडिकल एसोसिएशन, रीयल स्टेट एसोसिएशन, बिजनेस ग्रुप व अन्य निजी संस्थाओं के साथ मंथन किया गया। बैठक के माध्यम से आम लोगों को जागरूक कर एक जिम्मेदार नागरिक का फर्ज़ निभाने का एहसास जगाने तथा उनका सहयोग लेने पर जोर दिया गया। उन्होंने विशेष रूप से जोर दिया कि जी-20 रूट पर दुकानों के साइन बोर्ड में एक रूपता लायें, लाइट/झालर लगा लें, दुकान या मकान के सामने कच्ची जमीन को ठीक करा लें। जिससे अच्छा लुक आये। एयरपोर्ट से अतुलानंद स्कूल तिराहा- ताज होटल-नमो घाट-दशाश्वमेध-घाट तथा टीएफसी आदि रूट को एक-एक वरिष्ठ अधिकारी की देख-रेख में आवंटित किए जाने हेतु एडीएम सिटी को निर्देश दिए। मीट-मछली की अवैध दुकाने बंद करायें जाने का निर्देश दिया गया। बैठक में नगर आयुक्त, उपाध्यक्ष वीडीए, डीसीपी काशी, सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों सहित विभिन्न संगठनों के लोग उपस्थित रहे। 

कोई टिप्पणी नहीं: