पटना, 7 जून, भारतीय मानक ब्यूरो, पटना, शाखा कार्यालय द्वारा आईएस 303, आईएस 710, आईएस 4990, आईएस 1659, एवं आईएस 2202 पार्ट-1 के अनुसार प्लाईवुड एवं सम्बंआधित उत्पाूद गुणवत्ताा नियंत्रण कर्मियों के लिए होटल बुद्धा हेरिटेज, पाटलिपुत्रा कॉलोनी, पटना में दो दिवसीय कैप्सूतल कोर्स आयोजित किया गया। इस ट्रेनिंग में कार्मिकों को प्लााईवुड से संबंधित टेस्टिंतग, जांच प्रक्रिया, रिकार्ड मेंटेनेंस भारतीय मानक ब्यूकरो की गाईडलाइंस, एक्ट एवं रेगुलेशन की जानकारी दी गयी। साथ ही मानक ऑनलाईन में उपलब्धा ऑनलाईन जानकारियों से अवगत कराया गया। कार्मिकों को भारतीय मानक ब्यूरो प्रयोगशाला का दौरा भी कराया गया एवं टेस्टिं।ग की बारीकियों से अवगत कराया गया। कार्यक्रम में भारतीय मानक ब्यूरो, पटना शाखा कार्यालय के प्रमुख सुमन कुमार गुप्ता, वैज्ञा० ई/ निदेशक, प्रयोगशाला प्रमुख कौशिक दत्ताख, वैज्ञा० ई/ निदेशक, दीपक पात्र, वैज्ञा. डी, मो. आबिद हुसैन, वैज्ञा. सी, गौरव मीना, वैज्ञा. बी, नीरज कुमार महतो, वैज्ञा० बी, जितेश कुमार वैज्ञा. बी, राहुल कुमार तकनीकी सहायक ने भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा आयोजित कैप्सू ल कार्स के संदर्भ में तकनीकी जानकारियॉं साझा की एवं कार्यक्रम का संचालन प्रशांत कुमार तिवारी एस० पी० ओ० के द्वारा किया गया।
बुधवार, 7 जून 2023
बिहार : प्लाईवुड सम्बंधित उत्पाकद गुणवत्ता नियंत्रण कर्मियों के लिए दो दिवसीय ट्रेनिंग
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें