जयनगर/मधुबनी, जिला के जयनगर प्रखंड कार्यालय प्रकोष्ट में शुक्रवार को बीडीओ आमना वसी की अध्यक्षता में दिव्यांगता प्रमाणीकरण एवं यूडीआईडी कार्ड निर्माण कार्यक्रम की सफलता को ले प्रखंड स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक हुई। कार्यक्रम की सफलता को ले आवश्यक सभी बिन्दुओं पर विस्तार से चर्चा हुई। अनुमंडलीय अस्पताल जयनगर में 26 एवं 27 जून को सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक 0-18 आयुवर्ग के दिव्यांग बच्चों की जांच शिविर-सह-मुल्यांकन, दिव्यांगता प्रमाणीकरण एवं यूडीआईडी कार्ड निर्माण किया जायेगा। इसके लिए शिक्षा विभाग, बाल विकास परियोजना, स्वास्थ्य कर्मी यथा आशा, ममता, विकास मित्र को आवश्यक सहयोग करने का निदेश दिया गया है। इसके लिए 0-18 आयुवर्ग के बच्चों का निबंधन कराना होगा। दिव्यांगता प्रमाण के लिए बच्चों का आधार कार्ड का दो काॅपी, बच्चों का तीन पासपोर्ट फोटो, आधार उपलब्ध नहीं होने पर जन्म प्रमाण पत्र लाना आवश्यक है। जिन बच्चा का दिव्यांगता प्रमाण पत्र बना हुआ है उनका यूडीआईडी कार्ड बनेगा, इसके लिए बच्चों को आधार कार्ड, दिव्यांगता प्रमाण पत्र एवं बच्चा को दो फोटो शिविर में लाना आवश्यक है। कार्यक्रम की सफलता को लेकर इसके लिए दिव्यांग बच्चों को इसकी सूचना उपलब्ध कराने का निदेश दिया गया, ताकि शिविर में अधिक से अधिक दिव्यांग बच्चा पहुंचकर इसका लाभ ले सके। इसमें सहयोग नहीं करने वाले एवं कार्य में लापरवाही बरतने वाले कर्मी किसी सूरत में बख्से नहीं जायेगे।इस मौके पर एमओआईसी रविभूषण प्रसाद, बीईओ पूनम राजीव, शिक्षक हरिहर महरा, बीआरपी समावेशी रामअशीष सिंह यादव, सीडीपीओ प्रतिनिधि ललित कुमार, आवास पर्यवेक्षक आशीष रंजन, पंचायत सचिव अशोक कुमार, अंजर अंसारी, एकराम अंसारी, राजीव रंजन प्रकाश सहित अन्य मौजूद थे
शुक्रवार, 23 जून 2023
मधुबनी : दिव्यांगता यूडीआईडी कार्य निर्माण को प्रखंड स्तरीय टास्ट फोर्स की बैठक
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें