- जिले में बकरीद पर्व को शांतिपूर्ण, सौहार्द्रपूर्ण एवं भाईचारे के वातावरण में मनाने तथा इस अवसर पर विधि व्यवस्था संधारण को लेकर जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक हुई आयोजित।
जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित लोगों को आश्वासन दिया गया कि प्राप्त सुझावों पर जिला प्रशासन द्वारा समुचित कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने सोशल मीडिया में अफवाहों को फैलने से रोकने के लिए उपस्थित लोगों से कहा कि जिले साइबर सेल एवम आईटी मीडिया सेल तत्परता से सभी पोस्ट पर नजर बनाए हुए है। उन्होंने कहा किसी भी आपत्तिजनक पोस्ट की सूचना सीधे जिला पदाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, अनुमंडल पदाधिकारी व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को व्यक्तिगत नंबर पर प्रेषित करें। उन्होंने जिले के सभी लोगों से अपील की कि किसी भी भड़काऊ अथवा आपत्तिजनक पोस्ट को फॉरवर्ड करने से बचें और प्रशासन को इसकी जानकारी दें। उन्होंने भड़काऊ और आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने की बात भी कही। शांति समिति की बैठक में जिले भर से आए लोगों ने जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित करने के लिए जिला प्रशासन की भूरी भूरी प्रशंसा की और सभी ने एक स्वर में आश्वस्त किया कि उनके द्वारा जिले में शान्ति व्यवस्था बनाए रखने में पूर्ण सहयोग दिया जाएगा। पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने कहा कि बकारीद सहित आगामी पर्व त्योहारों को लेकर पर्याप्त संख्या में पुलिसबल की प्रतिनियक्ति की जाएगी। उन्होंने कहा कि असामाजिक एवं उपद्रवी तत्वों को चिन्हित कर उनपर विशेष नजर रखी जा रही है। उक्त बैठक उप विकास आयुक्त विशाल राज, विशेष कार्य पदाधिकारी जिला गोपनीय शाखा आमेत विक्रम बेनामी , अनुमंडल पदाधिकारी सदर, अश्वनी कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी, बेनीपट्टी, अनुमंडल पदाधिकारी, फुलपरास अनुमंडल पदाधिकारी, जयनगर सहित सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सहित जिले के सभी वरीय पदाधिकारी एवं शांति समिति के सभी सदस्य उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें