मधुबनी : उत्तर बिहार के जिलों में मंडराने लगे हैं बादल - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 20 जून 2023

मधुबनी : उत्तर बिहार के जिलों में मंडराने लगे हैं बादल

  • 48 घंटे के बाद मानसून के सक्रिय होने की जताई गई संभावना

Monsoon-north-bihar
मधुबनी, उत्तर बिहार के जिलों में बीते दो दिनों से मानसूनी बादल दिखाई दे रहे हैं। जिससे लोगों के बीच बारिश होने की उम्मीद बढ़ी है। मौसम वैज्ञानिक डॉ. अब्दुस सत्तार ने बताया कि उत्तर बिहार के जिलों में मानसून के लिए अभी बहुत बेहतर माहौल नहीं बना है। जबकि आगामी दो दिनों में 20 जून के बाद इसमें वृद्धि होने की संभावना है। इससे 48 घंटे बाद मानसून के सक्रिय होने की उम्मीद है। हालांकि इस बीच पूरे उत्तर बिहार में हीट वेव व लू चलने की स्थिति बताई गई है। रविवार को अधिकतम तापमान सामान्य से 4.3 डिग्री अधिक रहते हुए 39.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। वहीं न्यूनतम तापमान सामान्य से कुछ नीचे रहते हुए 25 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड हुआ। इस दौरान सुबह में आकाश में बादल छाए रहने से सापेक्ष आर्द्रता 85 व दोपहर में 49 फीसदी रिकार्ड की गई। इस दौरान पछिया हवा का रूख बदला और 7.9 किमी की रफ्तार से उत्तर-पूर्वी हवा चली। शहर के आकाश में छाए मानसूनी बादल । ^उत्तर बिहार के जिलों में दो दिनों से मानसूनी बादल छा रहे हैं। वहीं दो दिन बाद इसके सक्रिय होने की उम्मीद है। जिससे कई स्थानों पर बारिश हो सकती है। इस बीच हीटवेव व लू की स्थिति बनी रहेगी। किसान सलाह के अनुरूप धान की खेती की तैयारी करें।

कोई टिप्पणी नहीं: