मधुबनी : पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 7 जून 2023

मधुबनी : पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन

Tree-planting-jaynagar-madhubani
जयनगर/मधुबनी, जिले के जयनगर के बल्डीहा में उमरान ग्रीन पर्स्पेक्टिव फाउंडेशन (एनजीओ) के द्वारा "प्रकृति संकल्प अभियान" के तहत वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि पेड़ हमलोगों के लिए जीवन के लिए बहुत जरूरी है। वृक्ष लगाने से पर्यावरण दूषित होने से बचेंगे। मनुष्य द्वारा निकाली गयी जहरीली कार्बनडाइ ऑक्साइड को वृक्ष स्वयं शोषित कर जीवन दायी ऑक्सीजन देते हैं। इसलिए वृक्षों की रक्षा करना, पौधों को लगाना महत्वपूर्ण कार्य हैं। इस कार्यक्रम में उमरान ग्रीन पर्स्पेक्टिव फाउंडेशन के संस्थापक राजीव कुमार और समन्वयक सचिन कुमार के साथ ही हजारी लाल अस्पताल के डॉ. संजीव कुमार,नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी डॉ. इंद्र कुमार मंडल,राजद के प्रखंड अध्यक्ष उमेश यादव,राजद के वरिष्ठ नेता प्रदीप प्रभाकर,बेल्ही पश्चिमी पंचायत के मुखिया रामदास हजरा, सरपंच मोहम्मद जहाँगीर हाशमी, प्रोफेसर कैलाश प्रसाद गुप्ता,नेशनल पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर मुकेश कुमार,तौसीफ राजा,शिव कुमार और पप्पू पूर्वे,ओम प्रकाश राउत,रवि कुमार यादव आदि उपस्थित थे। इस कार्यक्रम को स्थानीय समाज के लोग और नेशनल पब्लिक स्कूल और हजारी लाल अस्पताल के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है। "प्रकृति संकल्प अभियान" का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण और सामुदायिक संलग्नता को प्रोत्साहित करना है। यह गतिविधि हर माह आयोजित की जाएगी और समुदाय के वरिष्ठ, युवा और बच्चों को इस अभियान की जागरूकता में लाने का प्रयास करेगी। इससे प्रोफेसर, सामाजिक कार्यकर्ता, राजनीतिज्ञ और डॉक्टर समाज के संपर्क में आएंगे और बल्डीहा और अकौन्हा गांवों को हरी-भरी, स्वच्छ और सुंदर बनाने में मदद करेगा। उमरान ग्रीन पर्स्पेक्टिव फाउंडेशन के संस्थापक, राजीव कुमार तुर्की में एक शिक्षण सहायक और डॉ. पीएचडी छात्र हैं, जो हाल ही में अपने गांव अकौन्हा आए और समाज में सांस्कृतिक और सभ्यतात्मक गिराव को महसूस किया। उन्होंने अपने गांव के बच्चों के लिए एक उमरान एस.एल.वाय. पुस्तकालय बनाई है। पुस्तकालय डिजिटल रूप से अच्छी तरह से सुसज्जित है, जहां जूनियर से सीनियर स्तर तक की कई हिंदी और अंग्रेजी पुस्तकें, कई साहित्यिक पुस्तकें और कई इंडोर और आउटडोर खेल सामग्री हैं। पुस्तकालय में वाईफ़ाई है और सभी प्रकार के छात्रों के लिए खुला है, जहां वे अच्छी तरह से पढ़ाई कर सकते हैं और समाज में सभ्यता को विकसित करने के लिए सकारात्मक वातावरण बना सकते हैं।  लगभग एक सौ बच्चे रोज पुस्तकालय आते आते हैं। पुस्तकालय में प्रोजेक्टर लगे होने से बच्चे डिजिटल प्लेटफॉर्म से एक बेहतर शिक्षा और संस्कृति लेने में सफल हो रहे हैं। इससे उन्हें नवीनतम ज्ञान का अधिकार मिल रहा है और उनकी शिक्षा में रोमांचक तत्व जोड़े जा रहे हैं। राजीव कुमार का कहना है कि हमारी राजनीतिक, सांस्कृतिक, आर्थिक और सामाजिक समस्याओं का कारण अशिक्षा है। शिक्षा संस्कृति पर आधारित होना बहुत जरूरी है। एक व्यक्ति के अच्छे होने से समाज अच्छा नहीं बन सकता। अच्छे समाज के लिए समाज के सभी लोगों को शिक्षित, शालीन और ईको-सेंट्रिक होना जरूरी है, न कि अंथ्रोपोसेंट्रिक। उन्होंने कहा की समाज की सदस्यों को बच्चों के साथ समय-समय पर जुड़ना महत्वपूर्ण है ताकि समाज में संस्कृति और सभ्यता को बढ़ावा मिल सके। "प्रकृति संकल्प अभियान" इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। हमें आशा है कि हम 10000 पेड़ लगाएंगे और यह हमारे समाज की एक संगठित उपलब्धि होगी।

कोई टिप्पणी नहीं: