जयनगर/मधुबनी, जिले के जयनगर थाना क्षेत्र के बलुआ टोल गांव में नाबालिक युवती का अगवा कर हत्या मामले में सोमवार को भारतीय जनता पार्टी खजौली विधानसभा के विधायक का एक प्रतिनिधिमंडल पीड़ित परिवार से मिल कर सांत्वना देते हुए मृतका के आत्मा की शांति के लिए दो मीनट का मौन धारण किया। बता दें कि जयनगर प्रखंड के बलुआ टोल के महादलित परिवार के 8 वर्षीय बच्ची के साथ बलात्कार के बाद हत्या कर दिया गया था। मौके पर विधायक प्रतिनिधि उद्धव कुंवर ने कहा कि आज भाजपा प्रतिनिधि मंडल के साथ मृतक बच्ची के पिता और परिवार से मिलकर इस दुख की घरी में हम उनके साथ हैं। सरकार संवेदन शून्य है, अभी सरकार के कोई भी पदाधिकारी का उस परिवार से नहीं मिला हैं। सरकारी स्तर से कोई सहयोग नहीं मिलना बहुत ही दुखद है। यदि उस परिवार को जल्द से जल्द सरकार उचित मुआवजा और अन्य सारी सुविधा नहीं देती है तो जयनगर भाजपा मृतक परिवार के साथ आंदोलन को बाध्य होगी। मौके पर प्रतिनिधि मंडल ने जयनगर एसडीएम से बात की। उन्होंने बहुत जल्द उचित मुआवजा और अन्य सभी सहयोग करने की बात कही है। प्रतिनिधि मंडल ने पीड़ित परिवार से भेंट कर सांत्वना देते हुए हर संभव मदद का भरोसा दिया। मौके पर राजेश गुप्ता ने कहा कि घटना की हम घोर निंदा करते हैं। यह जघन्य अपराध है। हम पुलिस प्रशासन से मांग करतें हैं कि इस घटना की सही जांच कर मामले का उद्भेदन करे एवं अन्य दोषी की गिरफ्तारी जल्द से जल्द किया जाना चाहिए। इस प्रतिनिधि मंडल में उधव कुंवर, सुरज गुप्ता, अरविन्द तिवारी, राजेश गुप्ता, दिनेश वर्मा, निलेश सिंह, अजय पूर्वे मौजूद रहे।
सोमवार, 26 जून 2023
मधुबनी : भाजपा प्रतिनिधि मंडल ने मृतका के परिजनों से भेंट कर सांत्वना दिया
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें