पटना. पटना महाधर्मप्रांत के द्वारा संचालित है सेवा केंद्र.सेवा केंदयचत निदेशक फादर दिनेश कुमार हैं.उनके निर्देशन में बिहार वाटर डेवलपमेंट सोसाइटी संचालित है.इस सोसाइटी के द्वारा अनेक कार्य निष्पादित होता है.हाल में केंद्र के सभागार में बाढ़ के आने के पहले की तैयारी और बाढ़ के बाद क्या करे और क्या न करे पर राज्य स्तरीय इंटर एजेंसी ग्रुप की बैठक आयोजित की गई. बिहार फोरम एवं बिहार वाटर डेवलपमेंट सोसाइटी के द्वारा ग्लोबल प्रोग्राम अन्तर्गत राज्य स्तरीय इंटर एजेंसी ग्रुप की बैठक आयोजित की गई.केंद्र के सभागार में बिहार फोरम की निदेशिका सिस्टर दीपिका ,बिहार वाटर डेवलपमेंट सोसाइटी के निदेशक फादर दिनेश कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर राज्य स्तरीय इंटर एजेंसी ग्रुप की बैठक की शुरूआत की गई. राज्य स्तरीय इंटर एजेंसी ग्रुप की बैठक के बाद बताया गया कि मुख्य रूप से बाढ़ के आने के पहले की तैयारी और बाढ़ के बाद एजेंसी क्या करे और क्या न करे,इस पर समुदाय को जागरूक किया जाए.इस पर विशेष चर्चा की गयी.यह महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया कि सभी स्वयंसेवको का प्रशिक्षण ऑनलाइन कराया जाए.इसके साथ ही बाढ़ के कटाव से बचाव एवं बाढ़ग्रस्त क्षेत्र के क्षति का आकलन कर इंटर एजेंसी ग्रुप को रिपोर्ट की जाए. इस कार्यक्रम मे बिहार इंटर एजेंसी के कोऑर्डिनेटर श्री संजय पांडे, बिहार फोरम की निदेशिका सिस्टर दीपिका, कारितास के श्री अभिषेक कुमार, बिहार स्टेट कोडिनेटर,श्री राजीव कुमार यूनीसेफ, आईजीएसेस के श्रीमति तुलिका मुखर्जी और अन्य स्वयंम सेवी संस्था के गणमान्य सदस्यो ने भाग लिया.
शुक्रवार, 30 जून 2023
बिहार : राज्य स्तरीय इंटर एजेंसी ग्रुप की बैठक
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें