मधुबनी : नीट यूजी में आदित्य ने पाई शानदार सफलता - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 15 जून 2023

मधुबनी : नीट यूजी में आदित्य ने पाई शानदार सफलता

Aditya-qualify-neet-madhubani
जयनगर/मधुबनी, जिले के खजौली प्रखंड के बेंता ककरघट्टी पंचायत के ठेंगहा राजनपुरा ग्राम निवासी शिक्षक श्रवण कुमार एवं कुशल गृहिणी अनिता देवी के सुपुत्र आदित्य कुमार ने नीट यूजी में शानदार सफलता अर्जित कर अपने परिवार व गांव का नाम रौशन किया है। आदित्य की शानदार सफलता से उनके परिजन काफी गदगद हैं। परिणाम आने के बाद से उनके घर बधाइयों का तांता लगा हुआ है। आदित्य ने नीट यूजी में 720 में 646 अंक प्राप्त किये हैं। उन्होंने द्वितीय प्रयास में यह शानदार सफलता प्राप्त की है। आदित्य की अभिलाषा बचपन से ही चिकित्सक बनकर मानवता की सेवा करने की रही है। वे बचपन से ही आपने लक्ष्य के प्रति लगनशील रहे हैं। उन्होंने कठिन परिश्रम व लगन से यह सफलत अर्जित की है। उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा मधुबनी से ही पूरी की। वे वर्ष 2020 में इंडियन पब्लिक स्कूल मधुबनी से 93.8 प्रतिशत अंक से दशवीं एवं 2022 में 92.2 प्रतिशत अंक से 12वीं उत्तीर्ण की। उन्होंने वर्ष 2022 में एनटीएसई स्टेज प्रथम तथा 2022 में ही जेईई मेन 93 परसेनटाइल से उत्तीर्ण की थी। आदित्य को बचपन से खेल में भी गहरी अभिरुचि रही है। वे वर्ष 2018 में खो-खो अंडर-14 में स्टेट चैंपियन भी हुए थे। आदित्य अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता के आशीर्वाद व शिक्षक शुभचन्द्र झा के कुशल मार्गदर्शन को देते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: