बिहार : तंबाकू के खिलाफ जागरूकता फैलाने में मीडिया की महत्‍वपूर्ण भूमिका : नीतीश - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 15 जून 2023

बिहार : तंबाकू के खिलाफ जागरूकता फैलाने में मीडिया की महत्‍वपूर्ण भूमिका : नीतीश

Media-interaction-bihar
पटना, भाजपा के वरिष्‍ठ नेता और पूर्व मंत्री नीतीश मिश्रा ने कहा है कि तंबाकू सेवन के खिलाफ जनजागरूकता फैलाने में मीडिया की महत्‍वपूर्ण भूमिका है। बुधवार को पटना में टीबी उन्‍मूलन अभियान को लेकर आयोजित मीडिया कार्यशाला में उन्‍होंने कहा कि टीबी जैसी घातक बीमारी का मुख्‍य कारण तंबाकू सेवन है। इस बीमारी से एक व्‍यक्ति नहीं, बल्कि पूरा परिवार परेशान होता है। श्री मिश्रा ने कहा कि तंबाकू और अन्‍य मादक पदार्थों के खिलाफ जागरूकता फैलाने में मीडिया की भूमिका महत्‍वपूर्ण है। उन्‍होंने इससे जुड़े कानूनों को प्रभावी ढंग लागू करने और इसमें आवश्‍यक संशोधन पर भी बल दिया। इसका आयोजन एक स्‍वयं सेवी संगठन वोलेंटरी हेल्‍थ एसोसिएशन आफ इंडिया ने किया था। इस मौके पर संस्‍था के प्रोगाम मैनेजर विनय मैथ्‍यू ने कहा कि तंबाकू के खिलाफ सरकार, समाज और संस्‍थाओं को मिलकर लड़ना होगा। उन्‍होंने कहा कि मृत्‍यु की एक बड़ी वजह तंबाकूजनित बीमारी भी है। रघुपति सिंह ने कहा कि राजनीतिक दलों को भी इस दिशा में सार्थक पहल करनी चाहिए। इस मौके पर स्‍वास्‍थ्‍य के क्षेत्र से जुड़ी कई संस्‍थाओं के साथ बड़ी संख्‍या में पत्रकार मौजूद थे।




—बीरेंद्र यादव न्यूज—

कोई टिप्पणी नहीं: