—बीरेंद्र यादव न्यूज—
पटना, भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री नीतीश मिश्रा ने कहा है कि तंबाकू सेवन के खिलाफ जनजागरूकता फैलाने में मीडिया की महत्वपूर्ण भूमिका है। बुधवार को पटना में टीबी उन्मूलन अभियान को लेकर आयोजित मीडिया कार्यशाला में उन्होंने कहा कि टीबी जैसी घातक बीमारी का मुख्य कारण तंबाकू सेवन है। इस बीमारी से एक व्यक्ति नहीं, बल्कि पूरा परिवार परेशान होता है। श्री मिश्रा ने कहा कि तंबाकू और अन्य मादक पदार्थों के खिलाफ जागरूकता फैलाने में मीडिया की भूमिका महत्वपूर्ण है। उन्होंने इससे जुड़े कानूनों को प्रभावी ढंग लागू करने और इसमें आवश्यक संशोधन पर भी बल दिया। इसका आयोजन एक स्वयं सेवी संगठन वोलेंटरी हेल्थ एसोसिएशन आफ इंडिया ने किया था। इस मौके पर संस्था के प्रोगाम मैनेजर विनय मैथ्यू ने कहा कि तंबाकू के खिलाफ सरकार, समाज और संस्थाओं को मिलकर लड़ना होगा। उन्होंने कहा कि मृत्यु की एक बड़ी वजह तंबाकूजनित बीमारी भी है। रघुपति सिंह ने कहा कि राजनीतिक दलों को भी इस दिशा में सार्थक पहल करनी चाहिए। इस मौके पर स्वास्थ्य के क्षेत्र से जुड़ी कई संस्थाओं के साथ बड़ी संख्या में पत्रकार मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें