मधुबनी : आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर विशेष कैंप के आयोजन की हुई शुरुआत। - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 26 जून 2023

मधुबनी : आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर विशेष कैंप के आयोजन की हुई शुरुआत।

  • प्रचार एवं जन जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया गया रवाना।

Aayuahman-card-camp-madhubani
मधुबनी, जिला में आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रक्रिया में तेजी लाने के उद्देश्य से जिला अधिकारी अरविंद कुमार वर्मा के निर्देश के आलोक में आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर विशेष कैंप के आयोजन की हुई शुरुआत। शिविर 26 जून से 7 जुलाई तक संचालित किया जायगा। इस दौरान जिले के सभी पंचायतों में पात्र लाभार्थियों का कॉमन सर्विस सेंटर (वसुधा केंद्र) यूटीआई ऑपरेटर व जफायर जैसी संस्थाओं के द्वारा आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा। साथ ही इस दौरान विभिन्न गतिविधियों का आयोजन कर लोगों को प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के बारे में लोगों को जानकारी दी जाएगी. प्रखंड स्तर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी सह नोडल पदाधिकारी, आयुष्मान भारत एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को दी गई जिम्मेदारी। जीविका एवं आईसीडीएस के पदाधिकारियों को सहयोग करने हेतु दिया गया निर्देश। उप विकास आयुक्त, विशाल राज सिविल सर्जन, डा• ऋषिकांत पांडेय,अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डा• आर के सिंह, जिला  जनसंपर्क पदाधिकारी सह प्रभारी पदाधिकारी,आपदा परिमल कुमार एवं जिला कार्यक्रम समन्वयक कुमार प्रिय रंजन, मधुबनी द्वारा संयुक्त रूप से प्रचार एवं जन जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं: