रॉबिन मिंज अगस्त में मुंबई इंडियंस के आईपीएल ट्रायल में हिस्सा लेने के लिए इंग्लैंड जाएंगे.इससे उनके आस-पास के लोग तथा पूरा आदिवासी समाज फूलें नहीं समां पा रहा है. अंडर-19 और अंडर-25 में बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत सेलेक्टर्स का ध्यान अपनी ओर खींचने में कामयाब रहें हैं रॉबिन मिंज.पिछले साल भी रॉबिन ने लखनऊ सुपरजाइंट्स, मुंबई इंडियंस ,कोलकाता नाइट राइडर्स इन सभी टीमों के आईपीएल ट्रायल में हिस्सा लिया था पर वह सेलेक्शन से चूक गए थें. रॉबिन का ताल्लुक अति साधारण परिवार से है.उनके पारिवार की बात करें तो उसके पिता एक्स आर्मीमैन हैं. उनका नाम जेवियर फ्रांसिस मिंज है. वे फिलहाल अब वह बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर गार्ड की नौकरी करते हैं. इनकी दो बहनें हैं. रॉबिन के मुताबिक उसकी यहां तक की उपलब्धि में जितना सहयोग पिता का है, उतना ही सहयोग मां का भी है.क्रिकेट के प्रति रूचि देखकर पिता ने उसे एकेडमी ज्वाइन करने को कहा तो मां उसे एकेडमी तक हर रोज छोड़ने जाती थी. रॉबिन मिंज बीस साल का है.वह मात्र दसवीं तक ही पढ़ाई की है. उन्हें अंग्रेजी नहीं आती. लेकिन उन्हें इस बात की फिक्र नहीं. उनका कहना है कि इंग्लैंड में प्रशिक्षण के दौरान उन्हें परेशानी नहीं आएगी क्योंकि क्रिकेट की अपनी एक भाषा होती है. रॉबिन ने 2020 में 10वीं की परीक्षा पास की थी. अब उन्होंने अपने करियर के रूप में क्रिकेट को चुना है और इसके लिए उन्होंने पढ़ाई से ब्रेक लिया है. रोबिन की दो बहनों में एक उससे बड़ी और दूसरी उससे छोटी है. अब वह बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर गार्ड की नौकरी करते हैं.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें