बिहार : जेईई एडवांस उत्तीर्ण छात्रों के लिए आईआईटी पटना में 20 जून को ओपन हाउस - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 18 जून 2023

बिहार : जेईई एडवांस उत्तीर्ण छात्रों के लिए आईआईटी पटना में 20 जून को ओपन हाउस

Open-house-in-patna-iit
पटना, 19जून, जेईई एडवांस 2023 की परीक्षा उत्तीर्ण करे सभी विद्यार्थियों के लिए सत्र 2023-24 में बीटेक एवं बीएस प्रोग्राम में दाखिला लेने हेतु, भारतीय प्रौद्योगिक संस्थान पटना (आई.आई. टी पटना)  20 जून को सुबह 10:30 बजे से ओपन हाउस  आयोजित करने जा रहा है। छात्र इस लिंक पर ओपन हाउस में शामिल हो सकते हैं: shorturl.at/qsuwB आई.आई.टी पटना के माननीय निदेशक, डीन, एसोशियट डीन, पी.आई.सी अंडर-गैजुएट, पी.आई.सी ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट, जेईई  चेयरमैन, संस्थान के भूतपूर्व छात्र एवं  छात्र-जिमखाना सदस्य भी इस आयोजित ओपन हाउस में उपस्थित रहेंगे।आई.आई.टी पटना में दाखिला हेतु  संबंधित सभी प्रश्नों का उत्तर एंव समस्त दुविधाओं का हल इस आयोजित ओपन हाउस में दिया जाएगा।अभियांत्रिकी की विभिन्न शाखाओं का विश्लेषण कर, करियर की विविध विकल्पों की संपूर्ण जानकरी देकर, उत्तीर्ण छात्रों एवं उनके अभिभावकों का उचित मार्गदर्शन करना ही ओपन हाउस का लक्ष्य है।साथ ही साथ, आई.आई.टी पटना के कोर्स, फीस, हॉस्टल व्यवस्था, फैकल्टी, इंफ्रास्ट्रक्चर एवं प्लेसमेंट संबंधित सभी जानकरी देकर, छात्रों के मन की सभी शंकाएँ दूर की जाएंगी। यह ओपन हाउस, आई .आई.टी पटना को संपूर्ण रूप से जानने का सुनहरा अवसर है।

कोई टिप्पणी नहीं: