बिहार : पटना में प्लेटफार्म पर खड़ी वंदे भारत को देखने टूट पड़े लोग - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 8 जून 2023

बिहार : पटना में प्लेटफार्म पर खड़ी वंदे भारत को देखने टूट पड़े लोग

Vande-bharat-train-patna
पटना : बिहार की राजधानी पटना से रांची के बीच चलाए जाने वाली नई वंदे भारत ट्रेन की चमचमाती रेक पटना जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर 7 पर जैसे ही खड़ी की गई, उसे देखने वालों की वहां भीड़ उमड़ पड़ी। चेन्नई से वंदे भारत ट्रेन की आठ कोच वाली रेक को निहारने वालों का आज भी तांता लगा है। इसका ट्रायल रन आज या कल से शुरू कर दिया जाएगा और 15 जून से पहले इसका नियमित परिचालन भी शुरू कर दिया जाएगा। जानकारी के अनुसार देश की सबसे तेज गति से चलने वाली सेमी हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत ट्रेन पटना से रांची के बीच का सफर महज 5 से 6 घंटे में पूरा करेगी। अभी पटना से रांची की दूरी तय करने में जनशताब्दी व अन्य ट्रेनों को 7 से 8 घंटे का समय लगता है। आठ डिब्बों वाली वंदे भारत ट्रेन पटना से कोडरमा, हजारीबाग, बरकाकाना टाटीसिल्वे होते हुए नए रेल रूट से चलाई जाएगी। जहां तक किराए की बात है तो इसके लिए यात्रियों को 800 से साढ़े 1100 तक खर्च करने पड़ेंगे। हालांकि रेलवे की तरफ से अभी न तो किराया और न इसके समय सारणी को फाइनल किया गया है। सबकुछ ट्रायल रन के बाद अगले सप्ताह तय कर लिये जाने की संभावना है।

कोई टिप्पणी नहीं: