जयनगर/मधुबनी, जिले के जयनगर के ई-किसान भवन में खरीफ महाअभियान के तहत प्रखंड स्तरीय प्रशिक्षण सह उपादान वितरण कार्यक्रम का उद्घाटन बीडीओ आमना वसी, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी दीपक कुमार, प्रखंड कृषि पदाधिकारी मनोज कुमार मिश्रा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अभियान के तहत फसलवार अनुशंसित सिंचाई पद्धति के तहत फसल लगाने उसके उत्पादन पर प्रशिक्षण दिया गया। जलवायु अनूकुल कृषि कार्यक्रम के तहत किसानों के पास सिमित जमीन एवं प्राकृतिक संसाधनों तथा उनकी बढ़ती जरूरतों एवं खर्चों के कारण नई कृषि प्रणाली की आवश्यकता है। सीमित संसाधनों के उपयोग से अधिकाधिक लाभ दे सकें। जलवायु परिवर्तन भारतीय कृषि अर्थव्यवस्था के सबसे अधिक संवेदनशील पहलुओं में से एक है। कृषि उत्पादन प्रणाली बाढ़ और सूखे जैसी विषम परिस्थितियों से ग्रस्त हैं। कार्यक्रम में जलवायु अनुकूल कृषि कार्यक्रम की समयरेखा, योजना के मुख्य उद्देश्य, जलवायु अनुकूल कृषि कार्यक्रम के प्रमुख कार्यकलाप एवं उपयुक्त फसल प्रणाली के तहत खेती करने के तरीके को लेकर प्रशिक्षण दिया गया। इस मौके पर बीटीएम शिव कुमार, एटीएम अविनाश कुमार, एसी आनंद कुमार मिश्रा, रंजीत कुमार रंजन, बीएचओ एवं अन्य कई लोग मौजूद रहे।
सोमवार, 5 जून 2023
मधुबनी : खरीफ महाअभियान के तहत प्रखंड स्तरीय प्रशिक्षण सह उपादान वितरण कार्यक्रम
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें