- मेले में कुल 24 कंपनियों ने लिया भाग।
मधुबनी, जिला नियोजनालय, मधुबनी श्रम संसाधन विभाग के तत्वधानमे स्थानीय वाटसन +2 उच्च विद्यालय मधुबनी के प्रांगण में एक दिवसीय नियोजन सह मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया गया। श्रीमती बिन्दु गुलाब यादव, अध्यक्षा , जिला परिषद, मधुबनी, संजय कुमार, उपाध्यक्ष, जिला परिषद, मधुबनी एवं आशीष आनंद, जिला नियोजन पदाधिकारी, मधुबनी के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर मेले का उद्घाटन किया गया। मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए जिला परिषद अध्यक्षा ने कहा कि जिले के सुदूर क्षेत्र के बेरोजगार युवक एवं युवतियों के लिए तकनीकी एवं गैर तकनीकी क्षेत्रों में रोजगार पाने का यह सुनहरा मौका है । उन्होंने मौके पर आए हुए नौजवानों को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं भी दीं। रोजगार मेले के दौरान उपाध्यक्ष जिला परिषद ने भी मेले में शामिल नौजवानों को रोजगार के लिए शुभकामनाएं दी। और श्रम को उन्नति का मार्ग बताया। जिला नियोजन पदाधिकारी ने श्रम संसाधन विभाग की कोशिशों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जिला पदाधिकारी महोदय के कुशल मार्गदर्शन में आज श्रम संसाधन विभाग, बिहार सरकार द्वारा आयोजित यह रोजगार मेला बिहार सरकार के द्वारा नौजवानों को 20 लाख रोजगार उपलब्ध कराने की महत्वाकांक्षी योजना की ओर एक सकारात्मक कदम है। मेले में शामिल हुए युवक एवं युवतियों को रोजगार के लिए महत्वपूर्ण मार्गदर्शन भी प्रदान किया जा रहा है। इस मेले में कुल 24 कंपनियों ने भाग लिया है। साथ-साथ सात सरकारी विभाग द्वारा भी स्टाल लगाया गया है। उन्होंने बताया कि मेले में रोजगार के लिए आवेदन निःशुल्क है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें