- डॉ. आलोक पुराणिक ने विद्यार्थियों को निवेश और शेयर मार्केट के फंडे बताये
उन्होंने छात्रों को निवेश प्रबंधन के क्षेत्र में सेबी द्वारा प्रदान किए गए अल्पकालिक पाठ्यक्रमों को अपनाने और छात्रों को म्यूचुअल फंड के रूप में निवेश के लिए संरचित मार्ग अपनाने और इंट्रा-डे ट्रेडिंग से बचने के लिए भी प्रोत्साहित किया। बी.कॉम द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों के प्रश्नों के डॉ. पुराणिक ने सटीक उत्तर दिये। उन्होंने इस कठिन विषय को अपने कौशल के जरिये बड़े ही रोचक ढंग से विद्यार्थियों को समझाया। मेवाड़ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस की निदेशिका डॉ. अलका अग्रवाल ने डॉ. पुराणिक को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया और मेवाड़ के विद्यार्थियों को इस विषय से भली-भांति अवगत कराने पर आभार जताया। उन्होंने कहा कि अतिथि व्याख्यान का उद्देश्य प्रशिक्षण और विकास की अवधारणा को फिर से परिभाषित करना है। व्याख्यान छात्रों के लिए सही दक्षताओं को सुधारने और लक्षित करने के उद्देश्य से मेवाड़ में आयोजित किये जाते हैं। बीकॉम विभागाध्यक्ष डॉ. निधि बंसल ने अतिथि व्याख्यान का संयोजन किया। इस मौके पर विभाग के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं विद्यार्थी मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें