मेवाड़ में बीकॉम विभाग का अतिथि व्याख्यान आयोजित - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 30 जून 2023

मेवाड़ में बीकॉम विभाग का अतिथि व्याख्यान आयोजित

  • डॉ. आलोक पुराणिक ने विद्यार्थियों को निवेश और शेयर मार्केट के फंडे बताये

Alok-puranik
गाजियाबाद। दिल्ली यूनिवर्सिटी के अधीन महाराजा अग्रसेन कॉलेज के सहायक प्रोफेसर एवं सुप्रसिद्ध व्यंग्यकार डॉ. आलोक पुराणिक ने छात्रों को निवेश से जुड़ी प्रमुख शब्दावली समझाई और मुद्रास्फीति द्वारा निभाई गई नकारात्मक भूमिका के बारे में भी विस्तार से बताया। वसुंधरा स्थित मेवाड़ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के बीकॉम विभाग की ओर से आयोजित अतिथि व्याख्यान में उन्होंने विद्यार्थियों को निवेश और शेयर सम्बंधी महत्वपूर्ण जानकारियां दीं।


उन्होंने छात्रों को निवेश प्रबंधन के क्षेत्र में सेबी द्वारा प्रदान किए गए अल्पकालिक पाठ्यक्रमों को अपनाने और छात्रों को म्यूचुअल फंड के रूप में निवेश के लिए संरचित मार्ग अपनाने और इंट्रा-डे ट्रेडिंग से बचने के लिए भी प्रोत्साहित किया। बी.कॉम द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों के प्रश्नों के डॉ. पुराणिक ने सटीक उत्तर दिये। उन्होंने इस कठिन विषय को अपने कौशल के जरिये बड़े ही रोचक ढंग से विद्यार्थियों को समझाया। मेवाड़ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस की निदेशिका डॉ. अलका अग्रवाल ने डॉ. पुराणिक को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया और मेवाड़ के विद्यार्थियों को इस विषय से भली-भांति अवगत कराने पर आभार जताया। उन्होंने कहा कि अतिथि व्याख्यान का उद्देश्य प्रशिक्षण और विकास की अवधारणा को फिर से परिभाषित करना है। व्याख्यान छात्रों के लिए सही दक्षताओं को सुधारने और लक्षित करने के उद्देश्य से मेवाड़ में आयोजित किये जाते हैं। बीकॉम विभागाध्यक्ष डॉ. निधि बंसल ने अतिथि व्याख्यान का संयोजन किया। इस मौके पर विभाग के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं विद्यार्थी मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं: