क्रीड़ा भारती की फिट इंडिया मूवमेंट को आगे बढ़ाने में पहल सराहनीय : पी टी उषा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 25 जून 2023

क्रीड़ा भारती की फिट इंडिया मूवमेंट को आगे बढ़ाने में पहल सराहनीय : पी टी उषा

Fit-india-movement-pt-usha
नई दिल्ली। क्रीड़ा भारती ने आज देश के युवाओं के बीच खेलों के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए आगामी ऑनलाइन खेल परीक्षा 2023 के लिए अपना अनूठा  ऐप "क्रीड़ा ज्ञान परीक्षा" लॉन्च किया। शुभारंभ श्रीमती  पी. टी. उषा  (अध्यक्ष आईओए)के कर कमलों द्वारा किया गया। और श्री कल्याण चौबे (महासचिव, आईओए)। दोनों ने कहा कि यह परीक्षा अपनी तरह की अनोखी परीक्षा है और  उन्होंने "फिट इंडिया मूवमेंट" पर भी जोर  दिया। श्री गोपाल सैनी (अध्यक्ष, क्रीड़ा भारती, अखिल भारतीय समिति), श्री चैतन्य कुमार कश्यप (अध्यक्ष, क्रीड़ा भारती, गवर्निंग काउंसिल) और श्री राज चौधरी (अखिल भारतीय महासचिव) सभी ने इस ऑनलाइन परीक्षा के बारे में तथ्य बताये। श्री राज चौधरी ने कहा कि ऐसा करके हम वास्तव में लोगों के बीच खेल के प्रति जागरूकता पैदा कर रहे हैं। इस परीक्षा से खेल को बढ़ावा तो मिलेगा ही, साथ ही हम स्वस्थ रहने के लिए भी जागरूक कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि फिट इंडिया बनाना माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी और क्रीड़ा भारती का सपना है। उन्होंने कहा कि, राज्य या देश में प्राप्त विभिन्न उत्तीर्ण प्रतिभागियों के लिए पारिश्रमिक भी रखा गया है। कुल मिलाकर देश में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले को एक लाख रुपये दिये जायेंगे। श्रीमती पी.टी उषा ने क्रीड़ा भारती की फिट इंडिया मूवमेंट को आगे बढ़ाने में  पहल सराहनीय कदम है और क्रीड़ा भारती को अपना पूरा समर्थन दिया। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को सामूहिक भागीदारी की शुभकामनाएं दीं और साथ ही "सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं" भी दीं। क्रीड़ा भारती, अखिल भारतीय समिति के अध्यक्ष श्री कल्याण चौबे ने भी क्रीड़ा भारती को इस पहल के लिए बधाई दी और कहा कि वह पिछले दस वर्षों से क्रीड़ा भारती के सदस्य हैं और क्रीड़ा भारती को अपना पूरा समर्थन देते हैं।   श्री राकेश जी द्वारा  समारोह में आए हुए सभी गणमान्य अतिथियों का धन्यवाद के साथ समारोह को अंतिम रूप दिया, राकेश गोस्वामी  (सदस्य, अखिल भारतीय समिति), क्रीड़ा भारती की ओर से अखिल भारतीय पैरा खेलों की देखभाल भी करते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: