- मिथिला लोकतांत्रिक मोर्चा ने जताई नाराजगी।
नई दिल्ली, मिथिला लोकतांत्रिक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज झा ने सरकार और प्रशासन से जिला मुख्यालय एवं ग्रामीण व नगर निगम क्षेत्रों में पेयजल संकट की समस्या का शीघ्र समाधान किए जाने की मांग की है। उन्होंने कहा है कि भीषण गर्मी के बीच लोगों में पीने के पानी की समस्या चिंताजनक है। सरकार की अति महत्वाकांक्षी नल-जल योजना फ्लाप साबित हो रही है। आम ग्रामीण लोग बाल्टी हाथ में लेकर पानी वाले चापाकल को ढ़ुंढ़ते नजर आ रहे हैं। मोटर ने पानी देना बंद कर दिया है।प्रचंड गर्मी के बीच जिले में जलस्तर लगातार नीचे होता जा रहा है। हालात इतने खराब हैं कि चापाकलों में पानी आना बंद हो चुका है। सरकारी हर घर नल जल योजना फिसड्डी साबित हो रही है। कुछ एक ग्रामीण मोहल्ले को छोड़ दें तो तकरीबन हर जगह उक्त योजना की जलापूर्ति बाधित है। लोग परेशान हैं और उन्हें पेयजल की गंभीर समस्या का सामना कर पर रहा है। मोर्चा अध्यक्ष मनोज झा ने सरकार के संबंधित प्रशासनिक महकमा से उक्त समस्या का त्वरित समाधान किए जाने का आग्रह करते हुए कहा है कि पेयजल की समस्या को लेकर लोगों का रुटीन बदलकर रह गया है। बच्चों के परिजन सुबह सबेरे से पानी की व्यवस्था में जुट जाते हैं। जिससे बच्चों का स्कूल बाधित हो रहा है। स्वच्छ पेयजल के लिए खासकर महिलाओं को अधिक परेशानी का सामना करना पर रहा है। दैनिक कार्यों के लिए महिलाओं के बीच पानी जुटाने का काम अधिक जटिल हो गया है। उक्त गंभीर विषय पर प्रशासन को अविलंब संज्ञान लेना चाहिए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें