मधुबनी : उर्वरक की आवश्यकता, उपलब्धता एवं वितरण व्यवस्था पर बैठक - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 6 जून 2023

मधुबनी : उर्वरक की आवश्यकता, उपलब्धता एवं वितरण व्यवस्था पर बैठक

Madhubani-dm-meeting-on-fertilizer
मधुबनी, जिला पदाधिकारी सह अध्यक्ष, जिला स्तरीय उर्वरक निगरानी समिति अरविन्द कुमार वर्मा की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में उर्वरक की आवश्यकता, उपलब्धता एवं वितरण व्यवस्था पर सतत निगरानी हेतु जिला स्तरीय उर्वरक निगरानी समिति की बैठक आयोजित हुई। उक्त बैठक में समिति के सदस्यों द्वारा कई महत्त्वपूर्ण सुझाव दिए गए। माननीय सदस्य बिहार विधान परिषद, घनश्याम ठाकुर ने नेपाल सीमा पर उर्वरक की अवैध रूप से निर्गमन पर निगरानी रखे जाने की आवश्यकता जताई। जिला परिषद अध्यक्षा, बिंदु गुलाब यादव द्वारा जिले में रैक प्वाइंट के साथ वेयरहाउस की आवश्यकता को देखते हुए इसके निर्माण की दिशा में कदम उठाए जाने पर बल दिया। प्रतिनिधि के रूप में बैठक में शामिल हिमांशु कुमार द्वारा नैनो यूरिया के इस्तेमाल को प्रश्रय दिए जाने की बात कही गई। उक्त बैठक में उपस्थित सदस्यों को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि इस बार जिले को उर्वरक का पर्याप्त आवंटन प्राप्त हो इसके लिए प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने उर्वरक के थोक विक्रेता और खुदरा विक्रेताओं द्वारा की जा रही उर्वरक की बिक्री की सतत निगरानी पर बल देते हुए जिले के सभी पंचायतों तक उर्वरक की उपलब्धता सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि रैक प्वाइंट के निर्माण के लिए विभाग से पत्राचार किया गया है और जल्द ही इसके सकारात्मक परिणाम आएंगे। उन्होंने जिला कृषि पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि उर्वरक के विक्रय पर पूरी निगरानी रखें। विक्रय की समीक्षा बैठक लगातार करें। ताकि, सभी किसानों को उर्वरक प्राप्त हो सके। उक्त बैठक में उप विकास आयुक्त, विशाल राज, जिला कृषि पदाधिकारी, ललन कुमार चौधरी, सहायक निदेशक एग्रोनॉमी, राकेश कुमार, विधायक प्रतिनिधि मदन कुमार शर्मा सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: