- जायसवाल क्लब के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज जायसवाल ने स्मृति चिन्ह व शाल भेंट किया
- स्वजातीय बंधुओ को आपसी मतभेद भूलभालकर एक प्लेटफार्म पर आने की जरूरत: संजय जायसवाल
वाराणसी (सुरेश गांधी) बिहार के बेतिया से तीन बार सांसद रहे संजय जायसवाल का काशी मे फूल मालाओ से गर्मजोशी से स्वागत किया. इस मौके पर जायसवाल क्लब के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज जायसवाल ने क्लब के राष्ट्रीय कार्यालय जगतगंज मे स्मृति चिन्ह व शाल भेंट किया. इसके पूर्व क्लब के सदस्यो व पदाधिकारियो ने भी फूल मालाओ और गुलदस्ते भेंट किया. संजय जायसवाल ने कहा कि स्वजातीय बंधुओ को अपने हक के लिए राजनीति मे बढ चढ़कर अपनी उपस्थिति दर्ज करानी होगी. इसके अलावा एकजुटता से ही समाज का विकास संभव है. जायसवाल क्लब के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज जायसवाल ने कहा कि समाज के कलाल, कलवार, कलचुरी, मेवाड़, चौधरी, सुहलका, नडार, पूर्णिया, टांक, पारेता एवं समस्त सजातीय बंधुओं को आपसी भेदभाव भुलाकर एक प्लेटफार्म पर आना होगा, तभी समाज का विकास संभव है. उन्होने कहा कि एकजुटता से ही राजनीति मे हिस्सेदारी बढेगी. इस मौके पर राकेश जायसवाल, जायसवाल क्लब महानगर अध्यक्ष अजय जायसवाल, जिला अध्यक्ष अवधेश लल्ला, कमलेश जायसवाल, कार्यालय प्रभारी शरद जायसवाल, रमेश जायसवाल हाईडील, अरविंद जायसवाल, अजय जायसवाल सागर, धर्मेंद्र जायसवाल, अरविंद जायसवाल, शिव प्रकाश, संजीव जायसवाल, राजकुमार, विजय हनुमान फाटक, भरत जायसवाल, महामंत्री विजय प्रकाश जायसवाल, प्रीति जायसवाल महिला जिला अध्यक्ष माला जयसवाल उमा जायसवाल मंजू जयसवाल आदि मौजूद थे.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें