- ट्रेन दुर्घटना के बाद बासोपट्टी के छह युवक लापता
जयनगर/मधुबनी जिले के बासोपट्टी प्रखंड क्षेत्र के महिनाथपुर पंचायत के जानकीनगर गांव के छह युवक बालासोर ट्रेन हादसे में लापता हो गया है। बताया जा रहा है की सभी युवक चेन्नई के एक होटल में मजदूरी करता था। लापता युवक जानकीनगर गांव के अमित मंडल,रामभरोस ठाकुर,कुलदीप ठाकुर,मनोज राम,रंजित राम,सलाम कवारी के रूप में किया गया। घटना की जानकारी मिलते ही खजौली विधानसभा के विधायक अरुण शंकर प्रसाद, सीओ हर्ष हरि ने पहुंचकर परिवार से मिलकर परिवार को हरसंभव मदद का भरोसा दिया।विधायक ने इस घटना की जानकारी बिहार हेल्पलाइन नंबर पर भी दिया।घटना को लेकर गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है। ग्रामीणों ने बताया कि घटना के बारे में जानकारी मिलते है गांव के लोगों ने एक टीम बनाकर हादसा वाले जगहों पर गया है। लापता युवक को खोजने का प्रयास किया जा रहा है।साथ ही ग्रामीणों ने बताया कि सभी युवक के नंबर पर संपर्क करने पर दो युवक के फोन पर फोन लगा, जिसमें एक नंबर पर कोई पुलिस वाले ने उठाया, वही एक नंबर पर एक रिक्शावाले ने उठाया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें