मधुबनी, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी द्वारा बिस्फी अंचल में आज़ पदयात्रा में जिला मंत्री मिथिलेश झा, अंचल मंत्री महेश यादव, सहायक अंचल मंत्री अभिमन्यु कुमार, पूर्व अंचल मंत्री जिला परिषद सदस्य लालबाबू अकेला , जिला परिषद सदस्य बालबोध यादव , अंचल परिषद सदस्य रामबाबू यादव, ब्रह्मदेव यादव , हरिदेव यादव ,अच्छेलाल यादव सहित कई पार्टी कार्यकर्ता जनसंपर्क अभियान में भाग लेते हुए भाजपा हटाओ देश बचाओ, नया भारत बनाओं, नारे के साथ सुबह आठ बजे से पदयात्रा किए । 20 जून को मधुबनी समाहरणालय पर जन सत्याग्रह आंदोलन में बिस्फी अंचल से 3000 हजार पार्टी कार्यकर्ता एवं समर्थक भाग लेंगे । पदयात्रा के दौरान विभिन्न स्थानों पर आम लोगो के समस्याओं एवं सवालों पर जिला मंत्री मिथिलेश झा ने कहा सीपीआई संघर्ष एवं आंदोलन के बदौलत आवास ,पेंशन , राशन कार्ड सहित सभी जनकल्याणकारी योजनाओं में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज बुलंद करते हुए जरूरत मंदो को फायदा पहुंचाने का काम किया है । मधुबनी जिला के विभिन्न गांवों में भूमिहीनों को जमीन , बासगित का पर्चा एवं बटाईदारी पर्चा दिलाने में दर्जनों पार्टी कार्यकर्ता शहीद हुए । भोगेंद्र झा एवं रामकुमार पूर्वे के नेतृत्व में सीपीआई का संगठन जनता के हित में काम करती रही। राष्ट्रव्यापी पदयात्रा गांव गांव जनसंपर्क अभियान से पार्टी संगठन में मजबूती आई है । प्रत्येक भूमिहीनों को 5 डेसिमल जमीन देना सरकार का दायित्व है जिसे सीपीआई लगातार संघर्ष से जरूरत मंदों को दिलाने का काम करेगी । देश में बेरोजगारी एवं महंगाई में बेतहाशा वृद्धि हुई है । केंद्र सरकार के नई शिक्षा नीति से आमलोगों के परिवार के शैक्षणिक माहौल पर विपरीत प्रभाव परेगा। केंद्र सरकार शिक्षा एवं रोजगार को निजी हाथों में देकर ग्रामीण क्षेत्र के 77 प्रतिशत जीवन के साथ धोखाधड़ी कर रही है । सीपीआई मधुबनी जिला के सभी पंचायतों के गांव गांव पदयात्रा कर केंद्र सरकार के विफलताओं से आमलोगों को जागरूक करने एवं 20 जून मधुबनी समाहरणालय पर सत्याग्रह में भाग लेने का अपील किया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें