मधुबनी, जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा ने बकरीद पर्व को शांति एवं सौहाद्रपूर्ण वातावरण में मनाने एवं इस अवसर विधि-व्यवस्था संधारण को लेकर सभी प्रकार के अवकास को तत्काल प्रभाव से किया रद्द।ईद-उल-जोहा (बकरीद) त्योहार-2023 के अवसर पर विधि-व्यवस्था को संधारण हेतु जिला पदाधिकारी, श्री अरविन्द कुमार वर्मा ने सभी प्रकार के अवकाश रद्ध करने की घोषणा की है। जिला पदाधिकारी, श्री अरविन्द कुमार वर्मा ने अपने आदेश के तहत कहा है कि ईद-उल-जोहा (बकरीद) त्योहार के अवसर पर विधि-व्यवस्था एवं साम्प्रदायिक सद्भाव बनाये रखने हेतु जिला प्रशासन की ओर से सम्यक कार्रवाई की जाती है एवं बड़े पैमाने पर दंडाधिकारी/पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की जाती है । अतः उक्त त्योहार को देखते हुए सभी प्रकार के अवकास को तत्काल प्रभाव से रद्ध किया जाता है। उन्होने निदेश दिया है की विशेष परिस्थिति में अनुमण्डल पदाधिकारी की अनुशंसा के आलोक में अद्योहस्ताक्षरी द्वारा अवकास स्वीकृृति प्रदान की जायेगी । उन्होने सभी अनुमण्डल पदाधिकारी को निदेश दिया है कि इसकी सूचना अपने अधीनस्थ पदाधिकारी/पर्यवेक्षकीय कोटि के कर्मियों को देना कराना सुनिश्चित करेंगे। उन्होने कहा की अनधिकृत रूप से मुख्यालय से अनुपस्थित रहने वाले पदाधिकारियों/पर्यवेक्षक कोटि के कर्मियों के विरूद्ध नियमानुसार विधि-सम्मत अनुशांसिक कार्रवाई की जाएगी।
मंगलवार, 27 जून 2023
मधुबनी : डीएम ने बकरीद को लेकर रद्द की छुट्टियां
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें