पटना : देश के रिटायर्ड सैनिकों को पेंशन संबंधी सेवाओं का सुविधाजनक एक्सेस मुहैया कराने के लिए बिहार के सात जिलों में नए ‘स्पर्श’ सेवा केंद्रों का शुभारंभ किया जाएगा। भारत सरकार के रक्षा लेखा नियंत्रक कार्यालय पटना द्वारा पीसीडीए (पेंशन) प्रयागराज के सहयोग से शुक्रवार 9 जून को पूर्वाह्न 11 बजे से सरदार पटेल भवन सभागार पटना में एक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसका उद्घाटन मुख्य अतिथि रसिका चौबे, आईडीएएस, वित्तीय सलाहकार (रक्षा सेवाएं) एवं रक्षा लेखा महानियंत्रक करेंगी। मिली जानकारी के अनुसार इस सिलसिले में एकदिवसीय पेंशनभोगी शिकायत निवारण शिविर का भी आयोजन किया जाएगा। समारोह में अपर मुख्य सचिव (गृह) एवं सैनिक कल्याण बिहार श्री चैतन्य प्रसाद, मेजर जनरल विशाल अग्रवाल, एसएम, जीओसी, झारखंड एवं बिहार सब एरिया दानापुर कैंट सहित अन्य गणमान्य अधिकारी और रक्षा पेंशनभोगी उपस्थित होंगे। समारोह के अंत में मुख्य अतिथि रसिका चौबे ‘स्पर्श’ सेवा केंद्रों के संबंध में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान मीडिया को संबोधित करेंगी। 9जून 2023 को ही अपराह्न 1 बजे से रक्षा लेखा नियंत्रक (CDA) कार्यालय पटना के परिसर में अलग से पेंशनभोगी शिकायत निवारण शिविर का आयोजन किया जायेगा।
शुक्रवार, 9 जून 2023
बिहार : रिटायर्ड सैनिकों के लिए 7 जिलों में खुलेंगे स्पर्श सेवा केंद्र
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें