मधुबनी : महागठबंधन का 15 जून राज्यव्यापी धरना को सफल बनाने का किया आवाह्न - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 12 जून 2023

मधुबनी : महागठबंधन का 15 जून राज्यव्यापी धरना को सफल बनाने का किया आवाह्न

Mahagathbandhan-meeting-for-15-june-protest
जयनगर/मधुबनी, जिले के जयनगर के नगर पंचायत कार्यालय में महागठबंधन के आह्वान पर राज्यव्यापी आंदोलन के तहत 15 जून 2023 को आयोजित प्रखंड कार्यालय पर धरना को सफल बनाने के लिए राजद के प्रखंड अध्यक्ष उमेश यादव के अध्यक्षता में आयोजित किया गया, जिसका संचालन भाकपा माले के प्रखंड सचिव भूषण सिंह ने किया बैठक देर संध्या में संपन्न हुआ।बैठक में भाकपा माले, भाकपा, माकपा, राजद, जदयू, कांग्रेस के दर्जनों नेतृत्वकारी साथियों ने भाग लिए। वक्ताओं ने भाजपा सरकार की 9 साल की तबाही-बर्बादी के खिलाफ और जातीय गणना, महंगाई, बेरोजगारी, संवैधानिक संस्थाओं के दुरुपयोग, किसानों की आय दुगुनी करने, उन्माद-उत्पात की राजनीति पर रोक लगाने, दलित-गरीबों की आवास एवं खाद्यान्न योजना बंद करने की साजिश के खिलाफ और बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने सहित कुछ अन्य प्रमुख सवालों पर राज्य के सभी प्रखंडों पर आगामी 15 जून 2023 को महागठबंधन दलों के बैनर से धरना- प्रदर्शन का आह्वान को सफल बनाने के लिए 13 जून से प्रचार प्रसार नुक्कड़ सभा लोगों की बड़ी संख्याओं में गोलबंदी और जनसम्पर्क अभियान महागठबंधन के नेतृत्वकारी साथियों के द्वारा चलाने और धरना में हजारों की संख्या में लोगों को भाग लेने का आवाह्न किया गया। इस बैठक में भाकपा माले के प्रखंड सचिव भूषण सिंह, मो. मुस्तफा, महेश्वर पासवान, हसलेन भाकपा के अंचल मंत्री राम नारायण बनरैत, शहर मंत्री श्रवण साह, वार्ड पार्षद सुरज ठाकुर, शिवजी पासवान, वकील वैठा, दौरीक यादव, माकपा के जिला सचिव मंडल सदाय , जदयू के प्रखंड अध्यक्ष राजकुमार सिंह, मुख्य पार्षद कैलाश पासवान, जिला युवा अध्यक्ष संतोष साह, राजेन्द्र प्रसाद कामत, राजद प्रखंड अध्यक्ष उमेश यादव, प्रदीप कुमार प्रभाकर, जयनारायण यादव, नौशाद अहमद, गंगा चौधरी, अमीत यादव, राम जुल्म यादव, सचिन चौधरी, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष, अनुरंजन सिंह, रामचंद्र साह, सुजीत कुमार यादव सहित अन्य साथियों ने संबोधित किया। अंत में रेलवे हादसे में मरने वाले लोगों के प्रति शोक व्यक्त करते हुए श्रद्धांजली अर्पित किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं: