सौनवर्षा. सहरसा जिले के सौनवर्षा राज प्रखंड में है.पंचायत -सहसौल,ग्राम -देवहद,वार्ड नंबर-02 में ग्राम ईकाई संगठन बनाया गया.इस संगठन की अध्यक्षता मीना देवी ने की.मौके पर मीना देवी ने कहा कि एकता परिषद में शामिल होकर जन संगठन के बल पर अपनी बुनियादी जनसमस्याओं का निजात पाया जा सकता है. इसके आलोक में सभी सदस्यों से निवेदन है कि आप लोग अधिकाधिक संख्या में आम लोगों से जुड़े रहे तथा उनकी समस्या को अपना समझकर उनकी अगुवाई का साथ दें. यह जाहिर करता है कि एकता में ही बल है, इसलिए संगठित होकर रचनात्मक कार्य करने जरूरत है.बैठक में शामिल होने वालों में पतरघट से अशोक पासवान,सुभाष दास,विष्णुदेव दास आदि मौजूद रहे. एकता परिषद कोशी प्रक्षेत्र, सहरसा, बिहार के जिला संयोजक ओमप्रकाश सादा ने कहा कि उसी दिन सौनवर्षा अंचल के पंचायत - सहसौल,ग्राम - कुमर गंज वार्ड नं:८ में -श्री वांदेलाल सादा के दरवाजे पर ग्राम ईकाई संगठन बनाया गया. जो यहां सभी भूमिहीनता के कारण सरकारी योजना से वंचित रहते हैं.सरकार से संवाद के लिए संगठन जरूरी है,संगठन नहीं तो आंदोलन नहीं इसलिए निरंतर संगठन को मजबूत बनाने के लिए सरकार पर दबाव बनाया जाय तब हम भूमिहीनों को न्याय मिलेगा.मौके पर जिला संयोजक ओमप्रकाश सादा हीरालाल जी को निरंतर प्रयास करके संगठन के तमाम कार्यक्रमों को सफल करने की जिम्मेवारी सौंप दी.न्याय का विधान हों - सबका हक समान हो।सबकी अपनी हो जमीन -सबका आसमान हो।। जय जगत! आदि नारा बुलंद किए. 16 जून 2023 को सहरसा, के पतरघट पंचायत के स्थान - बाबा दीना भद्री के प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में सभी सदस्यों ने अनेक मुद्दों पर बातचीत की.कई मुद्दों को विषयवस्तु में शामिल किया गया. समाज में अनेक विषमताओं को संगठन के जरिए हल किया जा सकता है. संगठन नहीं तो आंदोलन नहीं इसलिए निरंतर प्रयास करें कि हमारा संगठन मजबूत है या नहीं,एकता परिषद कोई वोट लेने वाले नही,ये तो संगठित होकर एक ग्राम में रहने वाले को संसद तक भेज देते हैं और खुद को एक झोपड़ी को तरसते हैं।संगठित महिलाओं ने नारों को अहम बनाया और गूंजने लगी।हमारा नेता कौन बनेगा - हम बनेंगे ।। हम अपना अधिकार मांगते हैं।नहीं किसी से भीख मांगते।। शामिल साथी थे। अशोक पासवान, हीरालाल जी,दुर्गी सादा,चोधरीजी , व श्याम सुंदरी देवी, अध्यक्ष के रूप में सुनीलजी - मधेपुरा ,मुरलीगंज प्रखण्ड से जिला संयोजक एकता परिषद कोशी प्रक्षेत्र सहरसा बिहार .
शुक्रवार, 16 जून 2023
बिहार : जन संगठन के बल पर अपनी बुनियादी जनसमस्याओं का निजात पाया जा सकता
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें