- महिला खिलाड़ियों को न्याय दो भाजपा सांसद बृजभूषण सिंह को गिरफ्तार करो
पटना, 7 जून. नागरिक सरोकारों व जनतान्त्रिक अधिकारों के लिए प्रतिबद्ध 'सिटीजन्स फोरम', पटना के तत्वाधान में महिला पहलवान खिलाड़ियों के पक्ष में एकजुटता मार्च का आयोजन किया गया. इस मार्च में पटना के नागरिकों के अलावा समाज के विभिन्न क्षेत्रों के लोग, प्रतिनिधि मायजूद रहे. " भाजपा सांसद ब्रजभूषण सिंह को गिरफ्तार करो, 'संघर्षरत महिला पहलवान खिलाडियों को न्याय दो', सिटीजन्स फोरम ज़िंदाबाद जैसे नारों के साथ पटना के नागरिकों का यह मार्च अदाल्तगंज स्थित जनशक्ति भवन से निकलकर इनकम टैक्स, डाकबंगला चौराहा होते हुए बुद्धा स्मृति पार्क तक आया है. एकजुटता मार्च और सभा में यौन शोषण के आरोपी भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह को गिरफ्तार करने की मांग की गई और साथ ही महिला पहलवानों के न्यायपूर्ण आन्दोलन का समर्थन किया गया। बुद्धा स्मृति पार्क आकर यह एकजुटता मार्च प्रतिवाद सभा में तब्दील हो गया. मार्च का नेतृत्व सिटीजन्स फोरम के संयोजक अनीश अंकुर, प्रीति सिन्हा, अजय कुमार, नंदकिशोर सिंह, मोना झा, अनामिका, अरुण मिश्रा आदि लोग कर रहे थे. सभा को संबोधित करते हुए सिटीजन्स फोरम की संयोजक तथा 'फ़िलहाल' की सम्पादक प्रीति सिन्हा ने कहा " जिस देश में सुप्रीम कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद देश के लिए मेडल लाने वाली महिला खिलाड़ियों का एफ.आई.आर दर्ज किया जाता है उससे देश के न्याय व्यवस्था की हालत को समझा जा सकता है. हम पटना के नागरिक उन महिला खिलाड़ियों के साथ एकजुटता प्रकट करते हैं. सामजिक कार्यकर्ता अरुण मिश्रा ने कहा '' यह बेहद चिंताजनक है कि देश भर में हो रहे आंदोलनों के बावजूद केंद्र की मोदी सरकार बृजभूषण सिंह को गिरफ्तार करने से बच रही है. " अनामिका ने अपने संबोधन में कहा " जिस दिन नए संसद भवन का उदघाटन हो रहा था उस दिन महिला खिलाड़ियों के साथ दमनात्मक कार्रवाई की जा रही थी. आखिर यौन अपराधों के आरोपी को को मोदी सरकार बचा क्यों रही है? " कवि आदित्य कमल ने अपनी कविता के माध्यम से कहा " जुल्म, दमन बढ़ता जाए तो जुटते हैं प्रतिरोध के स्वर,कूड़ा करकट जमा हुए तो यार जलाने पड़ते हैं ". सभा को संबोधित करने वाले अन्य प्रमुख लोगों में थे अनीश अंकुर रासबिहारी सिंह, चक्रवर्ती अशोक प्रियदर्शी, मोना झा आदि ने संबोधित किया. एकजुटता मार्च में शरीक प्रमुख लोगों में गणेश शंकर सिंह, अजय कुमार ,गजनफर नवाब , नन्द किशोर सिंह, पार्थ सरकार ,सतीश , मणिलाल, जयप्रकाश , मणिकांत पाठक , गणेश शंकर सिंह, रामलखन, आदित्य कमल , डीपी यादव, जीतेन्द्र कुमार , हरिदेव ठाकुर, गोपाल शर्मा, गोपाल प्रसाद शर्मा , उदयन, अनिल कुमार राय, राजू कुमार, गौतम गुलाल, सुनील सिंह, नाथु जमादार, अशोक गुप्ता, अभिषेक आदि के नाम उल्लेखनीय हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें