वाराणसी : भानुमति का कुनबा है विपक्षी एकता : केशव मौर्य - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 22 जून 2023

वाराणसी : भानुमति का कुनबा है विपक्षी एकता : केशव मौर्य

Keshav-maurya-attack-opposition
वाराणसी (सुरेश गांधी) उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य गुरुवार को आयुक्त सभागार में वाराणसी व विन्ध्याचल मंडल में ग्राम्य विकास विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के प्रगति की समीक्षा करने वाराणसी पहुंचे। समीक्षा से पहले उन्होंने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि विपक्ष की एकजुटता भानुमति का कुनबा है, जिसमें हर किसी की लालसा ऐनकेन प्रकारेण प्रधानमंत्री बनने की ख्वाहिश है और यही ख्वाहिश उन्हें एकजुट होने नहीं देंगी। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी को तीसरी बार भारत का प्रधानमंत्री बनने से यह कुनबा रोक नहीं पाएंगा। आने वाले दिनों में सपा और बसपा का कुनबा भी समाप्त हो जाएगा। भारत कांग्रेस मुक्त बन रहा है। मोदी के विरोध में कांग्रेस ने सारी मर्यादाएं तार-तार की हैं। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की लोकप्रियता से बौखलाई कांग्रेस भाजपा के तीव्र गति से जनाधार से तड़प रहे हैं। उन्होंने केजरीवाल के अध्यादेश वाले बयान पर कहा कि केजरीवाल दिल्ली के मुख्यमंत्री हैं और गिरगिट से भी ज्यादा रंग बदलते हैं। वह कुछ भी कर सकते हैं। हमारे प्रधानमंत्री पर बाबा विश्वनाथ की कृपा है और उनकी कृपा होगी तो 350 सीटों पर कमल खिलाया जाएगा। गृहमंत्री अमित शाह ने 24 जून को विपक्षी दलों की बैठक बुलाई है, इसमें महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं: