बिहार : वयोवृद्ध सिस्टर मैरी हिल्डेगार्ड गार्डिनर को श्रद्धांजलि अर्पित - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 3 जून 2023

बिहार : वयोवृद्ध सिस्टर मैरी हिल्डेगार्ड गार्डिनर को श्रद्धांजलि अर्पित

Lalu-tribute-sister-marry
पटना. आप कहेंगे कि बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव और कंग्रेगेशन ऑफ़ जीसस पटना प्रोविंस के सिस्टरों के साथ प्रगाढ़ संबंध कैसे विकसित हो गया! इस संबंध में सिस्टर सरिता ने बताया कि लालू प्रसाद यादव पहले भी यहां आ चुके हैं.आज वयोवृद्ध सिस्टर मैरी हिल्डेगार्ड गार्डिनर को श्रद्धांजलि अर्पित करने आए हैं. एसजेजी के सिस्टरों ने बताया कि सिस्टर मैरी हिल्डेगार्ड गार्डिनर का जन्म 1932 में उत्तराखंड में हुआ था.उनका निधन 02 जून 2023 को सेंट जोसेफ कॉन्वेंट बांकीपुर, पटना में हो गया है. वह 91 वर्ष की थीं. अंतिम संस्कार का मिस्सा 03 जून 2023 को शाम 04ः00 बजे से किया गया.पटना महाधर्मप्रांत के महाधर्माध्यक्ष सेबेस्टियन कल्लूपुरा और अन्य पुरोहितों ने मिलकर एसजेजी प्रो-कैथेड्रल, बांकीपुर में मिस्सा अर्पित किये.अपने परिसर में ही सिस्टर का दफन कर दिया गया. इसके पूर्व बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव आकर सिस्टर मैरी हिल्डेगार्ड गार्डिनर को पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दिया.बता दें कि प्रारंभ में एसजेजी के सिस्टरों के द्वारा सेंट मेरी स्कूल संचालित किया जाता था.जिसमें गरीब और ईसाई समुदाय के बच्चे पढ़ते थे.इसमें सिस्टर मैरी हिल्डेगार्ड की अहम भूमिका थी. सिस्टर और अन्य ईसाई नौजवानों के द्वारा क्रिसमस के अवसर पर क्रिसमस समारोह मनाया जाता था.इसमें जोसेफ फ्रांसिस बढ़चढ़ कर हिस्सा लेकर संचालन करते थे. एसजेजी के सिस्टरों का कहना है कि 2021 की बात है.जब पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव चारा घोटाला के मामले में पटना सिविल कोर्ट में पेशी के लिए आए थे और वहां से निकलने के बाद रास्ते में सोनी सिंह ने बताया कि सिस्टर नीलिमा बीमार हैं.सिस्टर आपको याद कर रही हैं.उनके कहने पर लालू जी ने अपनी गाड़ी रुकवाई और संत जोसेफ स्कूल के मैरी वार्ड में वहां की सिस्टर से मिलने चले गए और बैठ कर बात की. लालू ने मैरी वार्ड में बीमार सिस्टर नीलिमा से मुलाकात की.सिस्टर रेशमी सहित कई लोगों से मुलाकात की.सिस्टर ने बताया कि हम लोगों को परिवार की तरह मानते रहे हैं लालू प्रसाद. सिस्टर नीलिमा ने बताया कि लालू प्रसाद से मुलाकात के बाद बहुत अच्छा लगा.सिस्टर सरिता ने बताया कि लालू प्रसाद पहले भी यहां आ चुके हैं.इसलिए मुलाकात अच्छी रही.लालू प्रसाद लंबे समय तक बिहार में मुख्यमंत्री रह चुके हैं, इसलिए बहुत सारे लोगों को वे जानते हैं.    अब तो और संबंध प्रगाढ़ हो गया है. पूर्व मुख्यमंत्री के पुत्र तेजस्वी यादव ने अपने लंबे समय के दोस्त रेचल गोडिन्हो से 9 दिसंबर 2021 को शादी कर ली.वह हरियाणा के रेवाड़ी के एक ईसाई परिवार से ताल्लुक रखती थीं और बचपन से ही दिल्लीमें  रह रही हैं. रेचल और तेजस्वी ने नई दिल्ली के आरके पुरम में डीपीएस स्कूल में एक साथ पढ़ाई की. शादी के बाद रेचल ने अपना नाम राजश्री रख ली हैं.

कोई टिप्पणी नहीं: