बिहार : बालू से अवैध कमाई मामले में ईडी की आरजेडी और जेडीयू के नेताओं के ठिकानों पर छापेमारी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 7 जून 2023

बिहार : बालू से अवैध कमाई मामले में ईडी की आरजेडी और जेडीयू के नेताओं के ठिकानों पर छापेमारी

  • प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार में तेजी से फल-फूल रहे बालू माफिया, हजारों करोड़ की इस लूट में ऊपर से नीचे तक सब लिप्त

Prashant-kishore-jan-suraj
पटना: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम की ओर से सोमवार को जदयू एमएलसी राधाचरण साह, राजद नेता पुंज कुमार सिंह समेत दोनों ही पार्टियों के कई नेताओं के ठिकानों पर की गई छापेमारी की कार्रवाई की चर्चा खूब हो रही है। इस बारे में आम जनता के बीच से ये बात निकल कर आ रही है कि आखिरकार कई सालों से बिहार में तेजी से फल-फूल रहे इस अवैध व्यापार की पोल अब देर-सबेर खुल ही रही है। वर्तमान प्रदेश सरकार द्वारा जनता के हितों को लेकर की जा रही इस तरह की अनदेखी पर    जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर लगातार मुखर होकर अपनी आवाज उठा रहे हैं। प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार में बीते 5 से 7 सालों में बिहार में दो नए उद्योग तेजी से फल-फूल रहे हैं, एक है शराब बंदी से जुड़ा शराब माफिया और बालू माफिया। ये दोनों  उद्योग आज से कुछ सालों पहले इतने बड़े पैमाने पर नहीं थे। प्रशांत किशोर ने कहा कि बालू के अवैध खनन से आज हजारों-करोड़ों रुपए की लूट हो रही है। इसमें नीचे से लेकर ऊपर तक सब मिले हुए हैं। 


जिसकी लाठी उसकी भैंस: प्रशांत किशोर

प्रशांत किशोर ने कहा कि "जिसकी लाठी, उसकी भैंस", जिसकी जहां ताकत है, वो वहां से बालू उठा रहा है और बेच रहा है। ऐसा कर हजारों-करोड़ों रुपए लूटे जा रहे हैं। प्रशांत किशोर ने शराब बंदी को लेकर नीतीश सरकार को घेरते हुए कहा, शराब बंदी के नाम पर सिर्फ शराब की दुकानें बंद हैं। लेकिन, घर-घर होम डिलीवरी हो रही है। इसको लेकर कोई पूछने वाला नहीं है।

कोई टिप्पणी नहीं: