डॉ. चंदन ठाकुर की एक्सक्लुसिव रिपोर्ट
जी हां यकीनन डॉ. अजय कुमार पंडित मूल रूप से सीवान जिला के सिसवन थाना व प्रखंड क्षेत्र के बघौना पंचायत व नोनिया पट्टी डाकघर अंतर्गत सुवही गाँव के मूल निवासी हैं। ग्रामीण परिवेश में पले-बढ़े डॉ. पंडित प्राथमिक व मध्य विद्यालय की शिक्षा गाँव से ही प्राप्त किया। तदोपरांत मैट्रिक पड़ोस के चैनपुर से किया। स्नातक भौतिकी प्रतिष्ठा की उपाधि सन 1979 ई. में भौतिकी विषय से दयानंद एंग्लो वैदिक स्नातकोत्तर महाविद्यालय सीवान से प्राप्त की। उच्च शिक्षा के लिये वे दीन-दयाल विश्वविद्यालय गोरखपुर का रुख किया। 28 मई 1994 को वो शादी के बंधन में बंध गये। उनके लिये सौभाग्य की बात रही कि जिस महाविद्यालय से वो स्नातक में प्रतिष्ठित हुए। उसी दयानंद एंग्लो वैदिक स्नातकोत्तर महाविद्यालय सीवान में महाविद्यालय के बतौर कमीशंड प्राचार्य विगत एक दशक से हैं। इससे पहले वो बिहार नेशनल महाविद्यालय, पटना में भौतिकी विभाग में शिक्षक रहे हैं। जानकारों का मानना है कि डॉ. पंडित बाल स्वयं सेवक भी रहे हैं। डॉ. पंडित के नाम का अधिसूचना जैसे ही देर रात राजभवन से जारी हुआ, मानो यह खबर जंगल के आग की रफ्तार से शिक्षा जगत में फैल गयी। कई लोग सहसा यह विश्वास नहीं कर पा रहे थे कि अचानक ऐसे कैसे हो सकता है? सबों को लग रहा था कि मानो कोई उनका अप्रैल फूल मना रहा है। क्या शिक्षक व क्या कर्मी रात से ही सबों के फोन की घंटी घनघनाने लगी। तब तक अधिसूचना की कॉपी तेज रफ्तार से वायरल हो चुकी थी। उच्च शिक्षा पर बारीकी से नजर रखने वाले विशेषज्ञों का कहना है कि शहर के तापमान के साथ-साथ पिछले 10 दिनों से राजभवन का भी तापमान काफी बढ़ा हुआ था। कल शाम में लगभग ये फाइनल हो गया था कि कौन-कौन कुलसचिव के लिये सेलेक्ट किये गये हैं। यह अधिसूचना शामों-पहर ही जारी हो जाती, लेकिन यह तय करने में देर रात बीत गया कि किन्हें किस विश्वविद्यालय की जिम्मेदारी सौंपी जाय।प्राप्त जानकारी के अनुसार आज दोपहर बाद डॉ. पंडित मिथिला विश्वविद्यालय के कुलसचिव का प्रभार ग्रहण करेंगे। शांत, सरल, सहज, सुलझे हुए मितभाषी व मृदुभाषी प्रवृत्ति के एक अच्छे शिक्षाविद में उनका नाम शुमार है। डॉ. पंडित के स्वागत में व निःवर्तमान कुलसचिव प्रो. मुश्ताक अहमद के विदाई में नरगौना परिसर स्थित जुबली हॉल में आज संध्या 4 बजकर 30 मिनट पर एक मीटिंग का आयोजन रखा गया है।मंगलवार, 6 जून 2023
Home
दरभंगा
बिहार
दरभंगा : डॉ. अजय कुमार पंडित आज संभालेंगे मिथिला विश्वविद्यालय के कुलसचिव का कमान।
दरभंगा : डॉ. अजय कुमार पंडित आज संभालेंगे मिथिला विश्वविद्यालय के कुलसचिव का कमान।
Tags
# दरभंगा
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें