इस मौके पर पूर्व मुखिया अमर बहादुर, प्रखंड राजद नेता हरेकृष्ण यादव उर्फ हरि, अधिवक्ता नवीन यादव, प्रखंड समन्वयक नेसार अहमद, पर्यवेक्षक सिकंदर कामत, उपमुखिया रमेश पासवान, चन्द्रवीर कामत, स्वच्छता पर्यवेक्षक विमलेश प्रसाद, दिनेश साह, उपेन्द्र कामत, हाजरी प्रसाद कामत एवं पूर्व उपमुखिया मुकेश कामत सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे। लोगों का आरोप है कि यह योजना भी नल -जल योजना के तरह दिखाबें की बस्तु बन कर रह जाएगा। इस योजना में भी राशि व्यय करने का निर्देश है। परंतु लोगों को पेयजल संकट से निजात नहीं मिला। वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रतिबन्ध समिति एवं आपूर्ति कर्ता के द्वारा सरकारी राशि का बंदरबांट कर लिया गया। विभाग के जांच अधिकारी के द्वारा शिकायत के बाद भी जांच नहीं किया गया। इस योजना में भी बीपीएल परिवारों को 30 रुपए एवं एपीएल परिवार को 60 रुपए देने का प्रबधान है। परंतु लोगों को लाभ नहीं मिल रहा है।
जयनगर/मधुबनी, लदनियां प्रखंड के कुमरखत गांव स्थित कचहरी भवन परिसर में लोहिया स्वच्छता अभियान विषय पर ग्रामीणों की बैठक हुई। बैठक में कुमरखत पश्चिमी पंचायत की मुखिया फूलकुमारी देवी की प्रतिनिधि व पूर्व मुखिया अमर बहादुर, नेसार अहमद, प्रखंड समन्वयक लोहिया स्वच्छता अभियान के अलावा कई प्रतिनिधि व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। बैठक में उपस्थित लोगों बड़े पैमाने पर स्वच्छता अभियान के तहत अबशिस्ट हटाने के नाम पर निर्धारित शुल्क जमा किया। पूर्व मुखिया अमर बहादुर ने स्वच्छता अभियान के लिए लोगों को जागरूक किया। उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि लोहिया स्वच्छता अभियान में सुखा व गिला अबशिस्ट जमाकर गंतव्य स्थान पर फेंके जाने से लोग गंदगी से राहत की सांस ली है। इससे समाज में बीमारी फैलने पर काबू आयगा। उक्त अभियान आमजनों के हित में है। आप लोग सरकार की इस योजना को गम्भीरता से लीजिए। सरकारी निर्देश को पालन करते हुए प्रति परिवार सरकार द्वारा निधार्रित शुल्क समय पर जमा कर दें। विभाग के प्रखंड समन्वयक नेसार अहमद ने कहा कि आपलोग स्वच्छता कर्मियों को सम्मान दीजिए। समय पर निर्धारित शुल्क 30 रुपये स्वच्छता अभियान से जुड़े कर्मियों के पास जमा कर दें। इस अभियान के प्रति लोगों में जागरूकता आवश्यक है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें