बिहार : जिलाध्यक्षों के साथ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने किया वर्चुअल बैठक - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 18 जून 2023

बिहार : जिलाध्यक्षों के साथ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने किया वर्चुअल बैठक

  • राहुल गांधी के आगमन को लेकर सभी जिलाध्यक्षों के साथ प्रदेश अध्यक्ष ने किया वर्चुअल बैठक
  • सभी जिलाध्यक्षों के साथ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने किया वर्चुअल बैठक

Bihar-congress-virtual-meeting
पटना. बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह ने सदाकत आश्रम से सभी जिलाध्यक्षों के साथ वर्चुअल बैठक की. वर्चुअल मीटिंग के द्वारा कांग्रेस अध्यक्ष ने 23 जून को कांग्रेस के लोकप्रिय नेता राहुल गांधी व पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल के बिहार आगमन पर सभी जिला से कार्यकर्ताओं के द्वारा स्वागत की तैयारियों का जायजा लिया एवं जरुरी दिशा निर्देश दिए. प्रदेश अध्यक्ष डॉ सिंह ने सभी ज़िलाध्यक्षों से यह आग्रह किया कि वें अधिक से अधिक संख्या के साथ आगामी 23 जून को पटना पहुंचें तथा हमलोगों के लोकप्रिय नेता राहुल गाँधी, राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड्गे एवं संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल के स्वागत में बढ़ चढ़कर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें. गौरतलब है कि श्री राहुल गांधी जी चार हजार किलोमीटर की पदयात्रा के बाद बिहार आ रहे हैं जिसमे पार्टी मुख्यालय सदाकत आश्रम में कार्यकर्ताओं को भी संबोधित करेंगे.

कोई टिप्पणी नहीं: