वाराणसी : जी-20 देशों का सम्मेलन 11 से 13 जून तक, तैयारियां पूरी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 10 जून 2023

वाराणसी : जी-20 देशों का सम्मेलन 11 से 13 जून तक, तैयारियां पूरी

  • जी-20 के मेहमानों का स्वागत के लिए चार दिवसीय यात्रा पर बनारस पहुंचे विदेश मंत्री, भाजपाजनों ने किया गर्मजोशी से स्वागत 
  • कहा, जी-20 देशों के विकास मंत्रियों के साथ होगा भविष्य की चुनौतियों पर मंथन

Jayshankar-reach-varanasi
वाराणसी (सुरेश गांधी) विदेश मंत्री एस जयशंकर प्रसाद शनिवार की शाम काशी पहुंचे। बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर कदम रखते ही उनका भाजपा कार्यकर्ताओं ने फूलमालाओं से जोरदार स्वागत किया। बता दें, दुनिया के 20 सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाले देशों के लगभग 200 प्रतिनिधियों के साथ भविष्य की चुनौतियों पर मंथन करने के लिए वाराणसी में तैयारियां पूरी कर ली गयी है। जी20 सम्मेलन के तहत मंत्री समूह की बैठक में आने वाले मेहमानों के स्वागत के लिए विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर वाराणसी पहुंच गए। वह 13 जून तक काशी में रहेंगे।  जी20 सम्मेलन के लिए शहर की साज सज्जा को अंतिम रूप दे दिया गया है। प्रशासनिक अधिकारी लगातार आयोजन स्थल से लगायत रूट आदि की निगरानी कर रहे हैं। बैठक की अध्यक्षता विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर करेंगे। बैठक की शुरुआत में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एक विशेष वीडियो संबोधन देंगे। यह बैठक वॉयस ऑफ द ग्लोबल साउथ समिट का अनुसरण करती है जिसे जनवरी 2023 में भारत द्वारा आयोजित किया गया था, और वाराणसी बैठक में लिए गए निर्णय संयुक्त राष्ट्र एसडीजी शिखर सम्मेलन में भी योगदान देंगे जो सितंबर में न्यूयॉर्क में होगा। बैठक में दो मुख्य सत्र शामिल होंगे, एक “बहुपक्षवादः एसडीजी की दिशा में त्वरित प्रगति के लिए सामूहिक कार्रवाई“ और दूसरा “हरित विकासः एक जीवन शैली (पर्यावरण के लिए जीवन शैली) दृष्टिकोण“ पर। विकास मंत्रियों की बैठक चौथी और अंतिम विकास कार्य समूह (क्ॅळ) की बैठक से पहले हुई थी, जो 6-9 जून को दिल्ली में हुई थी। बैठक में कुल 200 प्रतिनिधियों के भाग लेने की उम्मीद है। बैठक में हिस्सा लेने वाले सभी मेहमान 11 जून की शाम छह बजे चार्टर्ड प्लेन से वाराणसी एयरपोर्ट पहुंचेंगे। विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर मेहमानों का स्वागत करेंगे। 11 जून को होटल ताज में आयोजित गाला डिनर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शामिल होंगे। बाबतपुर एयरपोर्ट पर विदेश मंत्री का स्वागत जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने बुके देकर किया। इस दौरान विदेश मंत्री ने डीएम से तैयारियों के बाबत जानकारी ली। अगवानी विधायक सौरभ श्रीवास्तव, विधायक डॉ अवधेश सिंह, काशी क्षेत्र के अध्यक्ष दिलीप सिंह पटेल, मीडिया प्रभारी नवरतन राठी, सांसद वी.पी.सरोज, महापौर अशोक तिवारी, भाजपा प्रदेश महामंत्री सुभाष यदुवंश, जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या, राष्ट्रीय संयोजक विदेश संपर्क विभाग-विजय चौथाईवाले, प्रदेश मंत्री मीना चौबे, प्रदेश संयोजक विदेश संपर्क विभाग मनोज शाह, क्षेत्रीय महामंत्री अशोक चौरसिया, क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी नवरतन राठी, मधुकर चित्रांश, शैलेश पाण्डेय आदि उन्हें अंगवस्त्रम भेंटकर स्वागत व  अभिवादन किया। इस पर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि यह तो बाबा की नगरी है। यहां आना सौभाग्य की बात है। उनका यहां दूसरी बार आना हुआ है। जयशंकर ने कहा कि विकास मंत्रियों की बैठक में अगले सौ वर्षों में दुनिया में आने वाली समस्याओं और उनके समाधान पर विमर्श होगा। जी20 देशों के विकास मंत्री अपने-अपने देशों के विकास मॉडल प्रस्तुत करेंगे। इस दौरान पिछले कुछ वर्षों में वित्तीय संकट, जलवायु परिवर्तन, महामारी, आतंकवाद और युद्ध जैसी परिस्थितियों से निपटने का खाका भी खींचा जाएगा। विकास मंत्रियों की बैठक में इन देशों के बीच कूटनीतिक संबंध मजबूत होगा। जी-20 देशों के विकास मंत्री अपने-अपने देशों के विकास मॉडल और तकनीक का आदान-प्रदान करेंगे।


ऐसा होगा कार्यक्रम

जी-20 देशों के मेहमान 11 जून की शाम एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां मेहमानों का चंदन का तिलक लगाकर व विशेष अंगवस्त्रम देकर स्वागत होगा। यहां से मेहमान नदेसर स्थित तारांकित होटल पहुंचेंगे। ताज होटल में रात नौ बजे गाला डिनर होगा। इसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व प्रदेश सरकार के अन्य मंत्री भी हिस्सा लेंगे। इस दौरान लोक कलाकार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। 12 जून को सुबह दस बजे मंत्री समूह टीएफसी पहुंचेंगे। 11 बजे से बैठक शुरू होगी जो शाम पांच बजे तक चलेगी। शाम को छह बजे सभी नमो घाट पहुंचेंगे और वहां से क्रूज में सवार होकर विश्वप्रसिद्ध गंगा आरती देखेंगे। 13 जून को सुबह नौ बजे मंत्री समूह सारनाथ पहुंचेंगे। यहां सुबह के नाश्ते के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम का आनंद लेंगे। सारनाथ भ्रमण के बाद मेहमानों की वापसी होगी।


रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का भव्य स्वागत

वाराणसी। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का लाल बहादुर शास्त्री अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर भाजपा जनों ने आगवानी करते हुए स्वागत किया। वह आज दिल्ली से बिहार में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने जाने से पहले विमान परिवर्तन हेतु कुछ समय के लिए लालबहादुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर रुके जहां भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप सिंह पटेल, महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय,  रणविजय सिंह, राणाप्रताप सिंह, शैलेश पांडेय आदि भाजपा जनो ने उनकी आगवानी करते हुए उनका स्वागत किया।

कोई टिप्पणी नहीं: