- बिहार कांग्रेस पार्टी की रीढ़ है : राहुल
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मल्लिकार्जुन खड़गे ने इस अवसर पर कहा कि ये जो कांग्रेस आफिस है यह देश के इतिहास में बहुत महत्व रखता है. यहाँ से जो नेता नेता निकला देश की आजादी के लिए लड़ा. मुझे गर्व है कि यहीं से निकल कर बाबू राजेन्द्र प्रसाद देश के प्रथम राष्ट्रपति बने. हम सारे विपक्षी पार्टी के लोग एक साथ मिलकर 2024 के लोक सभा चुनाव में लड़ें इसके लिए राहुल जी ने कदम उठाया और एक-एक नेताओं से हमने बात की.श्री खड़गे ने भव्य स्वागत के लिए बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष डा0 अखिलेश प्रसाद सिंह का धन्यवाद किया. इस अवसर पर अखिल भारतीय कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि हम सारे दल एक साथ मिलकर बी0जे0पी0 को हराने जा रहे हैं और तेलंगाना, मध्य प्रदेश और राजस्थान सभी जगह हम जीतने जा रहे हैं. श्री गाँधी ने करीब पन्द्रह हजार की तादाद में एकत्रित हुए कांग्रेस के कार्यकर्त्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि आप हमारे विचारधारा के लिए लड़ते हैं, इसलिए आपकी सुरक्षा हमारी जिम्मेवारी है. इस अवसर पर पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व से राष्ट्रीय महासचिव तारिक अनवर, बिहार प्रभारी भक्त चरण दास एवं प्रभारी सचिव अजय कपूर भी मंच पर उपस्थित थे. इसके अलावा राज्य का शीर्ष नेतृत्व भी इस अवसर पर उपस्थित रहा जिसमें मुख्य रूप से पूर्व राज्यपाल निखिल कुमार, कांग्रेस विधायक दल के नेता डा0 शकील अहमद खान,प्रदेश के पूर्व अध्यक्षों में डा0 शकील अहमद, चन्दन बागची, अनिल कुमार शर्मा, डा0 मदन मोहन झा, पूर्व कांग्रेस विधायक दल के नेता अजीत शर्मा, कांग्रेस कोटे से वर्तमान मंत्री मुरारी प्रसाद गौतम, पूर्व मंत्री कृपानाथ पाठक, विधान पार्षद प्रेमचन्द्र मिश्र, डा0 समीर कुमार सिंह, ब्रजेश पाण्डेय, निर्मल वर्मा नेता शामिल रहे. इसके अलावा कांग्रेस के सारे विधायक, पूर्व विधायक, पूर्व एवं वर्तमान विधान पार्षद, प्रदेश के सभी मोर्चा संगठन एवं प्रकोष्ठों के अध्यक्ष तथा प्रदेश के सभी जिलाध्यक्ष भी अपने समर्थकों के साथ इस अभिनन्दन समारोह में उपस्थित रहे.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें