मधुबनी : अनुमंडल अस्पताल उपाधीक्षक एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के तबादले की मांग - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 24 जून 2023

मधुबनी : अनुमंडल अस्पताल उपाधीक्षक एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के तबादले की मांग

Dimand-hospital-officials-transfer
जयनगर/मधुबनी, जिले के जयनगर प्रखंड में वर्षो से जयनगर अनुमंडल अस्पताल में उपाधीक्षक पद पर कार्यरत जयनगर निवासी कुमार रौनित और करीब 25 वर्षो से प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी पद कार्यरत रवि भूषण प्रसाद को जयनगर से अविलम्ब स्थानान्तरण करने की मांग भाकपा-माले के जयनगर प्रखंड सचिव ने मांगपत्र लिख कर की है। स्थानीय और वर्षों से एक स्थान पर कार्यरत रहने के कारण लापरवाह और कर्तव्यहीन होने की जिलाधिकारी मधुबनी, सिविल सर्जन मधुबनी तथा स्वास्थ्य मंत्री बिहार सरकार शिकायत कर स्थानांतरण की मांग जयनगर प्रखंड सचिव भूषण सिंह ने की है। जयनगर, भूषण सिंह प्रखंड सचिव भाकपा माले जयनगर ने जिलाधिकारी मधुबनी, सिविल सर्जन मधुबनी तथा स्वास्थ्य मंत्री बिहार सरकार तेजस्वी यादव को ई-मेल से भेजे गए आवेदन में कहा कि मधुबनी जिला के अंतर्गत अनुमंडल अस्पताल जयनगर में नगर पंचायत जयनगर वार्ड नम्बर-02 के निवासी उपाधीक्षक पद पर कई वर्षो से  कार्यरत डॉ. कुमार रौनित  और करीब 25 वर्षो से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जयनगर में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी पद पर कार्यरत डॉ. रवि भूषण प्रसाद को अविलम्ब जयनगर से स्थानान्तरण करने की जरूरत बताते हुए कहा कि रवि भूषण प्रसाद करीब 25 वर्षो से एक ही स्थान पर पदस्थापित रहने और डॉ. कुमार रौनित जयनगर के स्थानीय निवासी होने तथा कई वर्षो से जयनगर में पदस्थापित रहने और अपने निजी स्वार्थ सिद्ध करने में लगे रहने के कारण अपने कार्यो के प्रति लापरवाह और कर्तव्यहीन हो चुके है, जिसके कारण जयनगर क्षेत्रों के सरकारी एवं गैर सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों का (स्वास्थ्य उप केंद्र , प्राइवेट सभी प्रकार के स्वास्थ्य संस्थान) व्यवस्था बिल्कुल चौपट हो चूका है, जिसका नुकसान आम लोगों को झेलना पड़ता है।  उन्होंने जिलाधिकारी मधुबनी, सिविल सर्जन मधुबनी तथा स्वास्थ्य मंत्री बिहार सरकार से जनहित को देखते हुए और जयनगर में सरकारी एवं गैर सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों का विधि व्यवस्था में मजबूती प्रदान करने हेतु कई वर्षो से जयनगर अस्पताल में पदस्थापत डॉ. कुमार रौनित और डॉ. रवि भूषण प्रसाद को अविलम्ब जयनगर से स्थानान्तरण करने की मांग किया।

कोई टिप्पणी नहीं: