मधुबनी : घटिया निर्माण सामग्री देख मुखिया और ग्रामीणों के विरोध पर रोक दिया कार्य - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 18 जून 2023

मधुबनी : घटिया निर्माण सामग्री देख मुखिया और ग्रामीणों के विरोध पर रोक दिया कार्य

Madhubani-poor-work
जयनगर/मधुबनी,  जिले के जयनगर के कमलावाङी गांव स्थित मध्य विद्यालय में शौचालय निर्माण के लिए लाए गए सामग्री को लेकर पंचायत के मुखिया लाल बिहारी मंडल एवं ग्रामीण गणेश महासेठ व विनय कुमार के विरोध करने के बाद विद्यालय प्रभारी एचएम के कार्य को रोक दिया है। विद्यालय प्रभारी एचएम कादम्बिनी कुमारी ने बताया कि अभी विद्यालय गर्मी छूटटी के कारण बंद है। इसी बीच शौचालय निर्माण का सामना भेंडर के द्वारा मेरे अनुपस्थिति में विद्यालय भेज दिया गया है। मुखिया व ग्रामीणों के शिकायत पर कार्य को रोक लगा दी गई है। शौचालय निर्माण में सरकार द्वारा निर्धारित मापदंड के अनुसार कार्य किया जाएगा। बता दें कि रविवार को विद्यालय प्रांगण में शौचालय निर्माण को लेकर सामग्री लाया गया था एवं मिस्री के द्वारा कार्य शुरू करने पर घटिया सामग्री देख मुखिया और ग्रामीणों के विरोध पर कार्य रोक दिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं: