बिहार : लालू ने कहा कि हम फिट है अब मोदी को फिट करना है - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 24 जून 2023

बिहार : लालू ने कहा कि हम फिट है अब मोदी को फिट करना है

lalu-said-i-m-fit
पटना. राजधानी पटना में शुक्रवार को 15 विपक्षी दलों की महाबैठक हुई. इस बैठक में छह राज्यों के सीएम और 5 राज्यों के पूर्व सीएम शामिल हुए थे. बैठक में 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी और नरेंद्र मोदी को सत्ता से हटाने को लेकर रणनीति पर चर्चा हुई. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विपक्ष को एकजुट करने के लिए यह बैठक बुलाई थी.समझा जा रहा है कि पटना में दल मिले और शिमला में दिल मिल जाएगा. बिहार सीएम नीतीश कुमार की पहल पर शुक्रवार 23 जून को पटना में विपक्षी दलों की चार घंटे चली यह बैठक समाप्त हो गई है.आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा के खिलाफ मिलकर ताल ठोकने के इरादे से पटना में चली विपक्षी दलों की बैठक खत्म हो गई है.लेकिन सीटों के बंटवारे पर बात अटक गई. कौन सी पार्टी, किस राज्य में लोकसभा की कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेंगी इसका फैसला 12 जुलाई को हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में होगा.इसमें ममता बनर्जी, अरविंद केजरीवाल, भगवंत मान, एमके स्टालिन समेत छह राज्यों के सीएम और अखिलेश यादव, उद्धव ठाकरे, महबूबा मुफ्ती समेत 5 राज्यों के पूर्व सीएम शामिल हुए.राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी बैठक में मौजूद रहे. इस बैठक में 2024 के लोकसभा चुनाव के साथ भाजपा को केंद्र की सत्ता से बाहर करने को लेकर रणनीति पर चर्चा हुई. इसमें सभी ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में एकजुटता पर सहमति बनी है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि सभी ने मिलकर चुनाव लड़ने का फैसला किया है. अगले महीने होने वाली अगली बैठक में इसे अंतिम रूप देगी. दूसरी बैठक में सीट बंटवारे पर चर्चा होगी. एक साथ चलने पर सहमति हुई. विपक्षी दलों की बैठक की खात्मे के बाद सभी दलों के नेता ने संयुक्त प्रेस वार्ता की.और अपनी-अपनी बात कही.पर काफी लम्बे समय बाद जब प्रेस कांफ्रेंस में लालू यादव आए तो सभी के चेहरे खिल गए. उन्होंने अपने चिर परिचित अंदाज में कहना शुरू किया.लालू यादव ने कहा, हम अब पूरी तरह से फिट हो गए हैं.अब मोदी जी को फिट करना है. हमें एक होकर लड़ना है.साथ लड़ना है.देश टूटने के कगार पर है.अमेरिका में पीएम मोदी चंदन बांट रहे हैं.कर्नाटक चुनाव में हनुमान जी ने इनको गदा मारी है.और अब हनुमान जी हम लोग के साथ हैं.भाजपा और मोदी का बुरा हाल होने वाला है. लालू यादव ने इस दौरान राहुल गांधी की मुक्तकंठ से प्रशंसा भी की.उन्होंने आगे कहा राहुल ने लोकसभा और अदाणी मुद्दे पर अच्छा काम किया. इस प्रेसवार्ता के दौरान आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने राहुल गांधी को लेकर एक चौंकाने वाला बयान दे दिया. इस बयान के बाद अब इसकी चारों तरफ चर्चा हो रही है. दरअसल, लालू यादव ने राहुल गांधी को दाढ़ी ट्रिम करवाने के साथ शादी करने की सलाह दी.उन्होंने कहा कि राहुल गांधी दूल्हा बनें हम बाराती बनेंगे. आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने कहा कि उनकी बात पर सोनिया गांधी ने भी सहमति जताई है. लालू यादव ने कहा, सोनिया जी भी चाहती हैं कि राहुल गांधी शादी कर लें. इससे पहले कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मल्लिकार्जुन खड़गे, संगठन महासचिव श्री के0सी0 वेणुगोपाल भी शामिल, कांग्रेस के सर्वमान्य नेता श्री राहुल गांधी,  सदाकत आश्रम में आयोजित ऐतिहासिक अभिनन्दन समारोह में कही.


बिहार कांग्रेस पार्टी की रीढ़ है. हमारी बी0जे0पी0 से लड़ाई विचारधारा की लड़ाई है.बी0जे0पी0 और आर0एस0एस0 नफरत, हिंसा और तोड़ने की बात करती है. हम जोड़ने की बात करते हैं. यह बात आज पटना स्थित कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में कांग्रेस के शीर्ष नेताओं का मजमा लगा रहा क्योंकि  श्री राहुल गांधी अपने कन्याकुमारी से कश्मीर तक की यात्रा के बाद पहली बार बिहार आये. उनके साथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मल्लिकार्जुन खड़गे, संगठन महासचिव श्री के0सी0 वेणुगोपाल भी शामिल थे. गौरतलब है कि श्री राहुल गाँधी करीब साढ़े सात साल बाद सदाकत आश्रम आये हैं और श्री खड़गे भी कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार सदाकत आश्रम आये. कांग्रेस के शीर्षस्थ नेतृत्व का स्वागत करते हुए बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डा0 अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि सदाकत आश्रम पवित्र भूमि है जहाँ पर स्वतंत्र भारत के प्रथम राष्ट्रपति डा0 राजेन्द्र प्रसाद रहा करते थे और अंतिम साँस भी इसी भूमि पर ली.  इसलिए हम कांग्रेसियों ने इस धरती पर अपने नेताओं का ऐतिहासिक अभिनन्दन करने का फैसला किया. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मल्लिकार्जुन खड़गे ने इस अवसर पर कहा कि ये जो कांग्रेस आफिस है यह देश के इतिहास में बहुत महत्व रखता है. यहाँ से जो नेता नेता निकला देश की आजादी के लिए लड़ा. मुझे गर्व है कि यहीं से निकल कर बाबू राजेन्द्र प्रसाद देश के प्रथम राष्ट्रपति बने. हम सारे विपक्षी पार्टी के लोग एक साथ मिलकर 2024 के लोक सभा चुनाव में लड़ें इसके लिए राहुल जी ने कदम उठाया और एक-एक नेताओं से हमने बात की.श्री खड़गे ने भव्य स्वागत के लिए बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष डा0 अखिलेश प्रसाद सिंह का धन्यवाद किया. इस अवसर पर अखिल भारतीय कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि हम सारे दल एक साथ मिलकर बी0जे0पी0 को हराने जा रहे हैं और तेलंगाना, मध्य प्रदेश और राजस्थान सभी जगह हम जीतने जा रहे हैं. श्री गाँधी ने करीब पन्द्रह हजार की तादाद में एकत्रित हुए कांग्रेस के कार्यकर्त्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि आप हमारे विचारधारा के लिए लड़ते हैं, इसलिए आपकी सुरक्षा हमारी जिम्मेवारी है.


नेता विजय कुमार सिन्हा (Vijay Kumar Sinha) ने विपक्षी एकता की बैठक पर शुक्रवार को प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि बैठक में नेताओं के उदास, भयभीत और उत्साहहीन चेहरे यह बताने के लिए काफी है कि विपक्षी एकता आकार लेने से पूर्व ही धराशायी होने वाला है. साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में केजरीवाल, भगवंत मान और एम के स्टालिन तीनों मुख्यमंत्री की अनुपस्थिति यह दर्शाता है कि शुरू होने से पहले एकता की गाड़ी की हवा निकल गई. बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री सम्प्रति राज्य सभा सांसद श्री सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि विपक्ष की बैठक टांय- टांय फिश हो गई.कहावत है ‘खोदा पहाड़ निकली चुहिया’ परंतु बैठक के बाद जो चुहिया निकली वह भी मरी हुई. पटना में आज हुई विपक्षी पार्टियों की बैठक की हवा निकलनी शुरू हो गयी है. बैठक के ठीक बाद आम आदमी पार्टी ने कह दिया है कि वह भविष्य में कांग्रेस के साथ किसी बैठक में शामिल नहीं होगी. बैठक में शामिल होने आये अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान बीच में ही दिल्ली रवाना हो गये. उसके बाद आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस पर हमला बोला है. वैसे भी बैठक का नतीजा सिर्फ और सिर्फ इतना रहा कि आगे एक और मीटिंग होगी. आज की बैठक के बाद सारी पार्टियों ने वही बातें दुहरायीं, जो वे सब महीनों पहले से दुहरा रही थी. 

कोई टिप्पणी नहीं: