राजनगर/मधुबनी, आज विश्वेश्वर सिंह जनता महाविद्यालय राजनगर के सभागार में भारतीय जनता पार्टी मधुबनी ने काला दिवस मनाया। 25 जून 1975 में देश की तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने देश में इमरजेंसी लगाकर लोकतंत्र की हत्या कर दी थी तब देश के विपक्ष एवं मीडिया को भरपूर दबाने का काम किया था उसी के विरुद्ध भारतीय जनता पार्टी प्रतिरोध मनाते हैं। मधुबनी जिला अध्यक्ष शंकर झा की अध्यक्षता में एवं झंझारपुर संगठन जिला अध्यक्ष ऋषिकेश राघव के मौजूदगी में तथा सुजीत पासवान के संयोजन में प्रबुद्ध सम्मेलन एवं काला दिवस कार्यक्रम मनाया गया जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में भारतीय जनता पार्टी बिहार प्रदेश मंत्री प्रवीण दास तांती पूर्व विधान परिषद सदस्य अर्जुन साहनी अनुसूचित मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सचिन राम जिला उपाध्यक्ष महेंद्र पासवान महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष पूनम मलिक स्थानीय मंडल अध्यक्ष सौरव मनोहर ठाकुर अवधेश ठाकुर जिला महामंत्री ज्योति नगर मंडल पूर्व आईटी एवं सोशल मीडिया जिला संयोजक राजीव झा मृत्युंजय कुमार कुंदन हरिमोहन चौधरी अमरनाथ प्रसाद सुमन कुमार झा शंभू ठाकुर अर्जुन सिंह सभी ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी पंडित दीनदयाल उपाध्याय के तैल चित्र पर पुष्पांजलि कर दीप प्रज्वलित करते हुए कार्यक्रम का शुरुआत किया तदुपरांत मिथिला के प्रतीक चिन्ह पार्क दुपट्टा से सभी आगंतुकों का सम्मान किया गया वक्ताओं ने आपातकाल के द्वारा किए गए बर्बरता पर प्रकाश डालते हुए नरेंद्र मोदी के 9 साल बेमिसाल कार्यक्रम के अवसर पर महा जनसंपर्क अभियान को गति देने का आह्वान किया मेरा बूथ सबसे मजबूत कार्यक्रम के तहत सभी बूथों पर पहुंचकर भारत शक्ति केंद्र से 3000 मोबाइल नंबर से कम से कम मिस्ड कॉल लगवाने का काम करने का संकल्प लिया गया।
रविवार, 25 जून 2023
मधुबनी : भाजपा ने मनाया काला दिवस
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें