मधुबनी, युवा किसी भी राष्ट्र की ऊर्जा होते हैं तथा युवाओं की शक्ति का समाज एवं देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान है। अतः यह अति आवश्यक हैं कि नशामुक्ति भारत अभियान में सर्वाधिक संख्या में युवा जुड़े। उक्त बातें उपविकास आयुक्त विशाल राज ने समाहरणालय सभा कक्ष में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय मादक पदार्थो के दुरुपयोग निवारण दिवस के कार्यक्रम में कही। उन्होंने उपस्थित पदाधिकारियो के साथ शपथ लेते हुए कहा कि देश की इस चुनौती को स्वीकार करते हुए हम आज नशामुक्त भारत अभियान के अंतर्गत एक जुट होकर प्रतिज्ञा करते हैं कि न केवल समुदाय, परिवार, मित्र बल्कि स्वयं को भी नशामुक्त रखेगे,क्योंकि बदलाव की शुरूआत अपने आप से होनी चाहिए। इसलिए आइए हम सब मिलकर अपने जिले मधुबनी को नशामुक्त कराने का दृढ़ निश्चय करें। उन्होंने कहा कि हम प्रतिज्ञा करते है कि अपने देश को नशामुक्त करने के लिए अपनी क्षमता के अनुसार हर सम्भव प्रयास करेगे।उक्त अवसर पर उपविकास आयुक्त विशाल राज,नगर आयुक्त अनिल चौधरी,डीपीआरओ परिमल कुमार,सहित कई अधिकारी उपस्थित थे।
सोमवार, 26 जून 2023
मधुबनी : अंतर्राष्ट्रीय मादक पदार्थो के दुरुपयोग निवारण दिवस के अवसर पर कार्यक्रम
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें