- नल जल योजना को दुरुस्त करने की मांग।
रहिका/मधुबनी, पीने के पानी की किल्लत से त्रस्त वार्ड नंबर 11 के आम लोगों ने रहिका प्रखंड मुख्यालय पर धरना दिया। वार्ड सदस्य बबलू ठाकुर के नेतृत्व में ग्रामीण मोहल्ला के लोगों ने हर घर नल-जल योजना को दुरुस्त किए जाने की मांग की। विदित हो कि भीषण गर्मी के बीच पेयजल योजना की आपूर्ति बाधित होने से आम लोगों को पानी की गंभीर समस्या का सामना करना पर रहा है। प्रखंंड क्षेत्र में चापाकल से पानी निकलना बंद हो गया है। प्रचंड गर्मी के बीच परिजनों के लिए पेयजल संकट आश्रितों को बचाना कठिन काम हो गया है। धरना स्थल पर पर उपस्थित वार्ड सदस्य बबलू ठाकुर ने बताया कि करीब एक महीना पहले ही इसे लेकर संबंधित अधिकारियों को सूचना दी गई थी कि सम्पूर्ण प्रखंड में पानी की आपूर्ति बाधित है। लेकिन संबंधित अधिकारियों का अब तक इस मुद्दे पर मौन रहना निराशाजनक है। उन्होंने बताया कि समय रहते अगर इस संवेदनशील मुद्दे पर ध्यान नहीं दिया गया तो भीषण गर्मी के बीच जल संकट से लोगों को जीवन संकट का भी सामना करना पर सकता है। मौके रंजीत कामत, मो. मजीद, रितिक पाठक, मो. फारुख, कैलाश कामत, सज्जन कामत समेत अन्य कई लोग उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें