मधुबनी, अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर आज जिला गंगा समिति, मधुबनी के तत्वावधान में वॉटसन स्कूल मधुबनी के परिसर में अवस्थित क्रीड़ा भवन में योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन जिला प्रशासन द्वारा जिले में योग के प्रचार प्रसार एवं लोगों में स्वास्थ्य जागरूकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किया गया था। मौके पर जिला प्रशासन के तमाम आला अधिकारियों के साथ साथ एनसीसी कैडेट्स एवं एनएसएस सहित आमलोगों की जबरदस्त सहभागिता देखी गई। उप विकास आयुक्त विशाल राज ने योगाभ्यास के पश्चात लोगों को उत्तम स्वास्थ्य के लिए अपने जीवन में सही खानपान अपनाने और नियमित योग को शामिल करने की सलाह दी गई। उक्त कार्यक्रम में नगर आयुक्त अनिल चौधरी, विशेष कार्य पदाधिकारी जिला गोपनीय शाखा, अमेत विक्रम बैनामी, प्रभारी पदाधिकारी जिला विकास शाखा निधि राज, वरीय उप समाहर्ता बालेंदु पांडेय, वरीय उप समाहर्ता साहब रसूल, वरीय उप समाहर्ता मयंक सिंह, जिला पंचायती राज पदाधिकारी शैलेंद्र कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी परिमल कुमार, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी शंभू प्रसाद यादव, जिला कृषि पदाधिकारी ललन कुमार चौधरी, खनन विकास पदाधिकारी प्रिया दीपिका, डॉक्टर मधुरेंद्र सिंह सहित अन्य लोग शामिल हुए। उक्त अवसर पर डॉक्टर्स प्लस क्लिनिक के द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन भी किया गया था।
बुधवार, 21 जून 2023
मधुबनी : अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योग कार्यक्रम का आयोजन
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें