मधुबनी : महापौर सहित सभी निर्वाचित प्रतिनिधि ने ली शपथ - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 27 जून 2023

मधुबनी : महापौर सहित सभी निर्वाचित प्रतिनिधि ने ली शपथ

नव निर्वाचित पार्षदों / उप मुख्य पार्षद / मुख्य पार्षद को डीआरडीए सभागार में आयोजित शपथ ग्रहण कार्यक्रम में जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।

Madhubani-mayor-take-oath
मधुबनी, जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी, अरविन्द कुमार वर्मा द्वारा नगर निगम, मधुबनी के नव निर्वाचित पार्षदों / उप मुख्य पार्षद / मुख्य पार्षद को डीआरडीए सभागार में आयोजित शपथ ग्रहण कार्यक्रम के सादे समारोह में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। मौके पर अपने उगदार व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि नगर परिषद से नगर निगम बन जाने के बाद पहली बार हुए निर्वाचन में सभी नवनिर्वाचित पार्षदों, उप मुख्य पार्षद एवं मुख्य पार्षद को शपथ दिलाते हुए उन्हें हार्दिक प्रसन्नता हो रही है। उन्होंने अपनी शुभकामनाएं साझा करते हुए कहा कि उन्हें पूर्ण विश्वास है कि जिस उद्देश्य से नगर निगम, मधुबनी का निर्माण हुआ है, उसे हासिल किया जाएगा। 


नगर निगम के निवासियों की अपेक्षाओं और कठिनाइयों पर प्रकाश डालते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि गर्मी में सबसे अधिक कठिनाई गिरते भूगर्भीय जल स्तर के कारण देखने को मिली है। उन्होंने कहा कि चूंकि नगर निगम क्षेत्र में पक्की सड़कें और पक्के मकान बहुतायत हैं। लोगों के पास बोरिंग वाले समर्शीबल पंप भी सहज उपलब्ध हैं, जिससे अधिक से अधिक पानी खर्च किया जा रहा है। दूसरी तरफ, उपयोग में आने वाला जल नालियों में इधर उधर प्रसारित होकर फैल जाता है। जिससे अंडर ग्राउंड वाटर लेवल रिचार्ज नहीं हो पाता है। ऐसे में वक्त आ गया है कि जल संरक्षण की दिशा में तत्पर होकर प्रयास किया जाए। इसके लिए उन्होंने पानी की बर्बादी रोकने और सोखता तथा रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम का उपयोग करने की जरूरत  पर बल दिया। उन्होंने कहा कि नगर निगम क्षेत्र में लोगों को भविष्य में पानी की किल्लत से निजात दिलाने के लिए दूरगामी सोच के साथ योजनाएं बनानी होंगी। इसमें जल श्रोतों का समुचित रख रखाव और वृक्षारोपण जैसे प्रभावी कदम उठाने होंगे।उन्होंने छत वर्षा जल संचयन प्रणाली पर प्रकाश डालते हुए कहा की अधिकसे अधिक लोग अपने अपने निजी मकानों में छत वर्षा जल संचयन प्रणाली का उपयोग करे इसको लेकर लोगो को जागरूक करना होगा। उन्होंने कहा कि जल-जीवन-हरियाली एक अभियान है,और कोई भी अभियान तभी सफल होगा जब उसमें व्यापक जनसहभागिता होगी। उन्होंने शपथ ग्रहण कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले मेयर अरुण राय, उप मेयर, अमानुल्लाह खान एवं समस्त नवनिर्वाचित पार्षदों को नगर निगम के सफल संचालन में जिला प्रशासन के पूर्ण सहयोग की बात भी कही। उक्त अवसर पर डायरेक्टर डीआरडीए किशोर कुमार, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रशांत शेखर, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी परिमल कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी सदर अश्वनी कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: